अन्नदा कालेज के 12वीं टापर्स का लिस्ट जारी, साइंस का नंदू शिखर पर

कामर्स में रिया और आर्ट्स में परिधि बनी टापर …..जैक 12वीं में अन्नदा कालेज के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन …… हजारीबाग। जैक 12वीं की परीक्षा में अन्नदा कालेज के विद्यार्थियों ने तीनों संकायों में शानदार प्रदर्शन किया है। अन्नदा कालेज के समन्वयक नीलमणी मुखर्जी की ओर से जारी सूची में बताया गया है कि कालेज के ओवरआल टापर साइंस के नंदू साव 84% अंकों के साथ रहे। उसे 422 अंक हासिल हुए। वहीं कामर्स में रिया परवीन और आर्ट्स में परिधि को 77% अंक मिले। रिया को 387 और परिधि को 357 अंक मिले। साइंस में अमरदीप कुमार केसरी को 414(83%), पिंटू कुमार यादव व अभिषेक कुमार सिंह 399 (80%), पूजा कुमारी 388 (78%), मो. इरशाद अंसारी को 387 (77%) अंक आए। कामर्स में पंकज कुमार 367 (73%), आयुषी सिन्हा 362 (72%), प्रियोतमा कुमारी 359 (72%) और मनीषा कुमारी को 356 (71%) अंक हासिल हुए। वहीं आर्ट्स में अनिल कुमार 357 (73%), पाणिनी मिश्रा 354 (72%), रीतिक कुमार 353 (71%) और सिमरन भारती 348 (71%) अंक मिले। साइंस में कुल 488 में प्रथम श्रेणी 222 (26%), द्वितीय श्रेणी 305 (35%) और तृतीय श्रेणी में 17 (02%) विद्यार्थी पास हुज। वहीं कामर्स में 300 में प्रथम श्रेणी 46 (15%), द्वितीय श्रेणी 112 (37%) और तृतीय श्रेणी 16 (05%), आर्ट्स में कुल 707 में प्रथम श्रेणी 46 (07%), द्वितीय श्रेणी 436 (61%) और तृतीय श्रेणी में 145 (20%) विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। सभी विद्यार्थियों को प्राचार्य डा. ओपी शर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। ……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *