अब मरियम टोली भी कंटेन्मेंट जोन हुआ

हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के मरियम टोली में Covid19 से संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि हुई है, संबंधित व्यक्ति के विस्तृत Contact tracing करने हेतु, उस क्षेत्र को Containment Zone घोषित कर अगले आदेश तक वहां लोगों के प्रवेश एवं निकासी पर सम्पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाता है। इस क्षेत्र में विशेष व्यवस्था के साथ सिर्फ अवश्यक सेवाएं उपलब्ध रहेगी । मरियम टोली में Containment Zone की सीमाएं होगीं : 🔹उo- सीमाना नगर निगम (करकरी)। 🔹दo- कनहरी रोड। 🔹पूo- होलीक्रॉस रोड। 🔹पo- खाली परती भूमि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *