अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री ने सदर विधायक से की शिष्टाचार मुलाक़ात

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के झारखंड प्रांत संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला ने दो दिवसीय हजारीबाग प्रवास के दौरान शनिवार को दूसरे दिन हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल से उनके आवास पंहुचकर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने विधायक जायसवाल के कार्यालय का निरीक्षण किया और जनसेवा हेतु उनकी तत्परता की सराहना की। विधायक ने शुक्ला को गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया और स्मृति के रूप में उन्हें भागवत गीता भेंट की । मौके पर अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय मेहता, प्रांत विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख अमित चौबे, प्रांत सह मंत्री नवलेश सिंह, विभाग संयोजक दीपक मेहता, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा और सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *