केरेडारी प्रखंड के पेटो और केरेडारी में अर्ध निर्मित जल मीनार का उद्घाटन कर दिया गया। पेयजल आपूर्ति योजना के तहत बन रहे सालवी कंस्ट्रक्शन के द्वारा नवनिर्मित जलमीनार प्राक्किलित राशि 9 करोड़ 51 लाख का कार्य पूरा भी नही हुआ और कागजों पर 500 घरों तक जलापूर्ति शुरू हो गया। मामले का खुलासा तब हुआ जब नवनिर्मित पेयजल आपूर्ति के लिए पेटो और केरेडारी में बन रहे जलमीनार की जांच करने पहुंची झारखंड प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष दीपक विरूआ एवं सदस्य बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद, लातेहार विधायक बैजनाथ राम व गोमिया विधायक लम्बोदर महतो ने दोनों योजनाओं की जांच करने के लिए शनिवार को केरेडारी पहुंचे।झारखंड प्राक्कलन समिति के जांच के दौरान पेटो मे बन रहे नवनिर्मित जलमीनार में एक बड़ा खुलासा हुआ। संवेदक कैलाश साहू ने सरकार को गलत सूचना देकर इस योजना को सरकार से ऑनलाइन उद्घाटन भी करवा दिया है। संवेदक के द्वारा सरकार को सूचना दी गई कि जलमीनार से पांच सौ घरों में पेयजल आपूर्ति शुरू हो चुका है। जबकि अभी जलमीनार कार्य अधूरा है। गलत सूचना के देने के मामला आने के बाद प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष विरूआ ने संवेदक के विरुद्ध मामला दर्ज करने को कहा, जिसमे करवाई की प्रकिया शुरू कर दी गई। वही सूत्रों के मुताबिक जलमीनार के उद्घाटन के दौरान लगाए गए शिलापट में झारखंड सरकार की उपस्थिति दर्ज किया गया है। जबकि स्थानीय विधायक अम्बाप्रसाद, स्थानीय जनप्रतिनिधि और आला अधिकारियों को भी पता नहीं की जल मीनार का 29 दिसंबर 2020 को उद्घाटन कर दिया गया है। झारखंड प्राक्कलन समिति ने जांच के दौरान मामले की जब पोल खोली तो तब स्थानीय ग्रामीण गोलबंद होकर आंदोलन करने की तैयारी कर रहा है। क्या कहते हैं स्थानीय विधायक इस संदर्भ में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बिना जल मीनार कार्य पूर्ण किए और बिना जानकारी दिए संवेदक ने उद्घाटन किया है। जो जनता के साथ धोखा हुआ है। मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। क्या कहते हैं स्थानीय जनप्रतिनिधि पेटो पंचायत के पंचायत समिति रेणु गुप्ता ने बताया के सालवी कंस्ट्रक्शन का संवेदक कैलाश साहु मुख्यमंत्री के निजी आदमी होने के कारण उन्हें केरेडारी पेटो और सलगा का जलमीनार बनाने के लिए दे दिया गया।वही पेटो पंचायत में बन रहे जल मीनार से लगभग 2500 घरो में जलापूर्ति दिया जाना है। संवेदक उन सभी घरों से जिला आपूर्ति देने के नाम पर अपनी मनमानी तरीके से 300 सौ से 500 रुपए तक वसूली किया। संवेदक ने बिना कोई स्थानीय प्रतिनिधि और आला अधिकारियों को सूचना दिए बगैर गुप्त तरीके से जलमीनार का उद्धघाटन किया जिससे प्रखंड के सारे प्रतिनिधियों मे आक्रोश व्याप्त है। जनप्रतिनिधियों ने संवेदक पर मामले की जांच कर करवाई करने की मांग की है।
Related Posts
आईलेक्स में पिरियोडिक टेस्ट संपन्न, अभिभावकों ने निभाई वीक्षक की जिम्मेदारी
बरही (हजारीबाग):- बरही के पंचमाधव में स्थित आईलेक्स पब्लिक स्कूल में एक जून से पिरियोडिक टेस्ट की परीक्षा संपन्न हुई।…
लॉक डाउन में स्थानीय कलाकार कला के माध्यम से दे रहे संदेश
हजारीबाग के ख्याति प्राप्त कलाकार धनंजय कुमार और सनोज जी ने मिलकर इस लॉक डाउन में कुमार सानू के पुराने…
एचएमसीएच अधीक्षक डा. केके लाल और सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार का तबादला
डा. केके लाल दुमका और डा. कृष्ण कुमार भेजे गये स्वास्थ्य निदेशालय रांची …. डा. संजय कुमार सिन्हा को अधीक्षक…