बरही (हजारीबाग): बरही थाना अंतर्गत खोडाहार न्यू पंचायत भवन के पास आरईओ रोड़ पर बरही सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव व बरही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने सशक्त बल के साथ अवैध बालू लदे एक हाइवा ट्रक संख्या – जेएच 02 एस 6219 को जब्त किया। मौके पर से चालक हजारीबाग जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत सिलवार कला गांव निवासी सोनू कुमार मेहता (पिता प्रकाश मेहता) को भी पकड़ा गया। जिसे बुधवार को हजारीबाग न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव के आवेदन के आधार पर बरही थाना में कांड संख्या 190/20 दर्ज किया गया। बरही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि हम लोग रात्रि करीब 12:30 बजे बरही चौक पर नाइट ड्यूटी कर रहे थे। उसी समय गुप्त सूचना मिली कि गौरियाकर्मा नदी से अवैध बालू का उठाव किया जा रहा है। उसके बाद सीओ के नेतृत्व में छापामारी दल गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई। बरही थाना में उक्त चालक समेत हाइवा ट्रक का मालिक पर मामला दर्ज किया गया। मामले की छानबीन जारी है। विदित हो कि बरही में अवैध बालू करोबार पर प्रशासन नकेल कसने को अभियान चला रही है। जिसके कारण अवैध रूप से बालू का कारोबार करने वालों के बीच हड़कंप मची है।
Related Posts
हाईटेंशन तार गिरने से कई लोगों के जले कई सामान, लाखों का नुकसान
बरही (हजारीबाग) : बरही कोनरा आजाद मोहल्ला गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण 220 एलटी तार के ऊपर…
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया विष्णुगढ़ प्रखंड के विभिन्न बूथों एवं संवेदनशील बूथों का निरीक्षण
हजारीबाग :- त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के मद्देनजर उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने विष्णुगढ़ प्रखंड…
ऑल इंडिया डीएसओ ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
हजारीबाग :- ऑल इंडिया डीएसओ हजारीबाग जिला कमेटी द्वारा पुराना बस स्टैंड स्थित बिरसा मुंडा की मूर्ति पर संगठन के…