बरही (हजारीबाग):- बरही के पंचमाधव में स्थित आईलेक्स पब्लिक स्कूल में एक जून से पिरियोडिक टेस्ट की परीक्षा संपन्न हुई। इस लॉकडउन में आईलेक्स हर संभव प्रयास कर रहा है जिससे कि बच्चों की पढ़ाई कहीं पर भी बाधित न हो। इसके लिए विद्यालय के सभी शिक्षक बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं। दो महीनों की पढ़ाई के बाद विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों के पीरियोडिक टेस्ट लेने की योजना बनाई। लेकिन इस लॉकडउन के समय में जब बच्चे घर पर पढ़ाई कर रहे हैं तो विद्यालय प्रबंधन के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि बच्चे एग्जाम में शामिल तो हो जाएंगे लेकिन चूँकी घर पर होने के कारण वे चीटिंग करना शुरू कर दें। बुक खोल करके लिखना शुरु कर दें। क्योंकि उस वक्त उन पर ध्यान रखने के लिए कोई भी टीचर उपलब्ध नहीं होंगे। जाहिर सी बात है कि बच्चे अपने मन की ही करेंगे। बहुत सोच विचार करने के बाद और कुछ अभिभावकों से सलाह लेने के बाद विद्यालय प्रबंधन ने यह तय किया कि परिवार के किसी सदस्य को परीक्षा के दौरान वीक्षक की जिम्मेदारी दी जाए और वीक्षक की विस्तृत जानकारी क्लास के अनुसार सब्जेक्ट के अनुसार सभी शिक्षक के पास होगी। ताकि कोई भी शिक्षक कभी भी उनसे संपर्क कर सकें। परीक्षा के लिए भी पूरे स्कूल के बच्चों को चार ग्रुप में बांटा गया। क्योंकि बहुत से घर ऐसे थे जहां से दो या दो से अधिक बच्चे आते थे और और घर पर सिर्फ एक ही मोबाइल फोन था। इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए सभी बच्चों को क्लास के अनुसार चार ग्रुप में बांटा गया। सभी शिक्षक ने अपने क्लास के बच्चों से फोन करके या व्हाट्सएप के जरिए वीक्षक की विस्तृत जानकारी ली । नियत समय पर परीक्षा शुरू हुई और सभी अभिभावकों ने जिस जोश से जिस उत्साह से परीक्षा में वीक्षक की भूमिका निभाई उसकी तुलना ही नहीं की जा सकती । सभी अभिभावक तत्पर होकर अपने बच्चों के साथ एग्जाम के वक्त बैठे रहे ताकि एग्जाम के दौरान पूरी ईमानदारी बरती जा सके। इसी बीच शिक्षक ने भी वीडियो कॉल करके सभी बच्चों से और उनके साथ अभिभावक से भी बातें की। वहीं ऑनलाइन एग्जाम अगले 8 जून तक चलने वाला है। यह अभिभावकों के सहयोग के बिना संभव न था । जितना विद्यालय प्रबंधन को उम्मीद नहीं थी उससे कहीं ज्यादा अभिभावकों का सहयोग मिला।
Related Posts
भाजपा नेता अनिल मिश्रा की भांजी बनी आईएएस अफसर, बधाईयों का लगा तांता
हज़ारीबाग:- भाजपा नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल मिश्रा की भगनी दिब्या ने पहले प्रयास में यू पी एस सी की…
गरीब कल्याण रोजगार अभियान का प्रधानमंत्री ने किया शुभारंभ
ज़िला मुख्यालय में नगर भवन सहित प्रखण्डों में अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने देखा लाइव प्रसारण प्रवासी मजदूरों को अपने पंचायतों…
चौपारण थाना के एएसआई सुबोध कुमार निलंबित
चौपारण : चौपारण थाना के एएसआई सुबोध कुमार को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी नितिन…