गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना विश्वविद्यालय की प्राथमिकता : कुलसचिव हजारीबाग:- आईसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण व लॉकडाउन के मद्देनजर सभी पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है। अब स्नातक, परास्नातक व अन्य कोर्सों के लिए विद्यार्थी घर बैठे नामांकन ले सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने बताया कि लॉकडाउन 1 के दौरान ही मार्च के अंतिम सप्ताह से विश्वविद्यालय में ऑनलाइन कक्षाओं की शुरुआत कर दी गई थी और बाद में ऑनलाइन प्लेसमेंट व नि:शुल्क ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग की सुविधाएं विद्यार्थियों के लिए मुहैया कराई गई। अब विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया भी विश्वविद्यालय में शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मैनेजमेंट कोर्स बीबीए, पीजीडीआरडी, एमबीए, एमबीए (एक्सिक्यूटिव), कॉमर्स के लिए बीकॉम, एमकॉम, साइंस में बीएससी, एमएससी (मैथ्स), एमएससी (फिजिक्स), एमएससी (कैमेस्ट्री), कम्प्युटर साइंस एंड आईटी के लिए डीसीए, पीजीडीसीए, बीसीए, बीएससी (आईटी), एमएससी(आईटी), कृषि विभाग में बीएससी (एग्रीकल्चर), एमएससी (एग्रीकल्चर), योगा एंड नेचुरोपैथी के लिए पीजी डिप्लोमा इन योगा, एमए (योगा), एजुकेशन, हिंदी, इंग्लिश, इतिहास, राजनीति शास्त्र, अर्थ शास्त्र, समाजशास्त्र, भूगोल, मनोविज्ञान विषयों के साथ बीए, एमए, एमएसडब्ल्यू बीलीब, एमलीब, पत्रकारिता में बीजेएमसी, एमजे, परर्फोमिंग आर्ट्स के लिए बीपीए, बीएफए, एमपीए, एमएफए में ऑनलाइन नामांकन विद्यार्थी अब ले पाएंगे। विद्यार्थी कैसे करें ऑनाइन एडमिशन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने एडमिशन की पूरी प्रक्रिया बताते हुए कहा कि सबसे पहले विद्यार्थियों को www.aisectuniversityjharkhand.ac.in (डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू.आईसेक्टयुनिवर्सिटीझारखंड.एसी.इन) पर जाकर वेबसाइट ओपन करना है। उसके बाद ऐडमिशन विकल्प को चुनकर क्लिक करने के बाद अप्लाइ ऑनलाइन एडमिशन विकल्प पर क्लिक करना है। फिर क्लिक हियर टू फिल ऑनलाइन एडमिशन पर जाकर क्लिक करने के बाद अपना नाम, ईमेलआईडी व मोबाइल नंबर के स्थानों पर विद्यार्थियों को बारी बारी से सभी को भरना है और सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है। जिसके बाद दिए गए विद्यार्थी के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा। उस ओटिपी ओटीपी वाले स्थान पर भरकर भेरिफाई विकल्प पर क्लिक करना है, उसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर पंजियन की प्रक्रिया पूर्ण कर लेनी है। जैसे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होगी। उसके बाद फील रजिस्ट्रेशन एडमिशन फॉर्म का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करते ही ऐडमिशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें 5 कॉलम होंगे अप्लाई फॉर, पर्सनल डिटेल, कॉन्टैक्ट डिटेल, एजुकेशन डिटेल व डॉक्यूमेंट प्रूफ। सभी कॉलम को भरने के बाद आखिर वाले कॉलम डॉक्यूमेंट प्रूफ में मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन कर सबमिट कर देना है। उसके बाद पेमेंट मोड में जाकर क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट की प्रक्रिया पूरी करनी है। इस प्रकार ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। श्री गोविंद ने बताया कि आईसेक्ट विश्वविद्यालय शुरुआती दिनों से ही आधुनिक तकनीकों के सहारे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का कार्य करता रहा है। यही वजह है कि महज 3 वर्ष के दौरान ही इस विद्यालय को द मोस्ट इन्नोवेटिव प्राइवेट यूनिवर्सिटी, इमर्जिंग अवार्ड, आइसोचेम अवार्ड, झारखंड की शान जैसे कई महत्वपूर्ण सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने बताया है कि लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित ना हो, इसी के मद्देनजर ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है। साथ ही ऑनलाइन कक्षाएं, ऑनलाइन प्लेसमेंट, ऑनलाइन निःशुल्क कैरियर काउंसलिंग जारी है। उन्होंने बताया कि समय-समय पर वेबीनार के माध्यम से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जा रहा है ताकि विद्यार्थी लॉकडाउन के दौरान भी अपनी मंजिल पाने की गति को धीमा ना कर सके।
Related Posts
मासिक धर्म नारीत्व के गौरव का प्रतीक : संजय सिंधी
भारतीय जैन संगठन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय स्मार्ट गर्ल कार्यशाला में आज बेटियों को मासिक धर्म और स्वच्छता के संबंध…
कोरोना विजेता लौटे घर, ताली बजाकर किया गया स्वागत
चौपारण : कोरोना वायरस से जंग जीत कर अस्पताल से तीन प्रवासी अपने घर सकुशल लौट गए हैं। जिसमें पंचायत…
हजारीबाग जिले मे मंगलवार को 12 नए कोरोना मरीज, 14 मरीज हुए कोरोना मुक्त
14 संक्रमित मरीज़ों का रिपीट सैम्पल नेगेटिव, दोपहर होंगे डिस्चार्ज, 6 केस ट्रू-नेट व 6 केस रिम्स लैब से संक्रमण…