आईसेक्ट विश्वविद्यालय में यूजी, पीजी और डिप्लोमा कोर्सों में नामांकन जारी

हजारीबाग। आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग में यूजी, पीजी व सभी डिप्लोमा कोर्सों में सत्र 2022-23 के लिए नामांकन जारी है। उक्त जानकारी देते हुए आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने बताया कि नामांकन ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों माध्यमों से ली जा रही है। उन्होंने बताया कि यूजी, पीजी व डिप्लोमा कोर्स के तहत 30 से अधिक विषयों की पढ़ाई विश्वविद्यालय में कराई जा रही है, जिसमें ऑनर्स, व्यवसायिक और मैनेजमेंट कोर्स शामिल हैं। बीए, एमए के अंतर्गत हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास, भूगोल व मनोविज्ञान ऑनर्स में विद्यार्थी नामांकन करा सकते हैं। वहीं बीएससी व एमएससी के अंतर्गत फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, बॉटनी व जुलॉजी में विद्यार्थी नामांकन ले सकते हैं। इसके अलावा बीलीब, एमलीब, डीसीए, पीजीडीसीए, एमबीए एक्जीक्यूटिव, पीजीडीआरडी, बीजेएमसी, एमजेएमसी व योगा में डिप्लोमा की पढ़ाई विद्यार्थी आईसेक्ट विश्वविद्यालय से पूरी कर सकते हैं। वहीं व्यवसायिक कोर्सों में बीएससी आईटी, एमएससी आईटी, बीबीए, एमबीए, बीसीए, एमसीए, बीएससी एग्रीकल्चर, बीपीए, एमपीए, बीएफए, एमएफए, एमए एजुकेशन, एमए इन योगा के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। बीकॉम व एमकॉम के लिए भी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आईसेक्ट विश्वविद्यालय में प्रदर्शन एवं ललित कला विभाग में संगीत, नृत्य और पेंटिंग के अलावा अब नए सत्र 2022 से नाट्य कला में भी स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा की पढ़ाई शुरू कर दी गई है। इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय कैंपस आकर या 8252299990, 8292846702, 8404884433 पर संपर्क कर नामांकन संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *