आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति सामान्य रखने के लिए उड़नदस्ता दल बनाया गया है। लॉक डाउन अवधि में आमजनों के जरूरी दैनिक आवश्यकताओं की आपूर्ति करने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, थोक व खुदरा दुकानदारों के अलावे सरकार के द्वारा आपदा राहत कार्यक्रम के तहत गरीबों और असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के लिए संचालित जन वितरण प्रणाली की दुकानों, दाल भात केंद्रों, मुख्यमंत्री दीदी किचन आदि अन्य गतिविधियों के सफल संचालन एवं लक्षित समूह तक बिना किसी रूकावट व शिकायत के अंतिम व्यक्ति तक जरूरी राशन सही मात्रा एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के लिए उड़नदस्ता सह निगरानी दल का गठन किया गया है। उड़नदस्ता दल स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से आवश्यक कार्रवाई करेगी। उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने आदेश जारी कर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, थोक व्यापारी व खुदरा विक्रेता; जो जरूरी सामग्रियों की आपूर्ति कर रहे हैं अथवा सरकार के द्वारा संचालित आपदा राहत कार्यों में संभावित गड़बड़ी जमाखोरी व कालाबाजारी पर नियंत्रण करने के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी उमेश सिन्हा को नोडल अधिकारी नामित करते हुए कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी, अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल अधिकारी, नगर निगम क्षेत्र में नगर आयुक्त नोडल अधिकारी को उड़नदस्ता टीम के नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। नोडल अधिकारी के नेतृत्व में आवश्यक वस्तुओं की सामान्य आपूर्ति में आने वाली बाधाओं व शिकायतों के निवारण के साथ साथ प्रभावी व सामान्य वितरण व्यवस्था बनाने के लिए उड़नदस्ता दल जरूरी कदम उठा सकेंगे।
Related Posts
लॉक डाउन 4.0 में हज़ारीबाग में कौन सा दुकान खुलेगा?पढ़िए पूरी लिस्ट
राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों के क्रम में लॉक डाउन 4.0 के दौरान खोले जाने वाले दुकानों के संबंध में…
बोकारो में कराया जा रहा है “टेल्स ऑफ़ हैप्पीनेस स्प्रेड पॉजिटिविटी” कार्यक्रम
बोकारो जिले वासियों के मनोरंजन तथा बच्चों की शिक्षा के लिए प्रतिदिन “टेल्स ऑफ़ हैप्पीनेस स्प्रेड पॉजिटिविटी” कार्यक्रम किया जा…
पेड़ से लटकता मिला शव,आत्महत्या की आशंका
हजारीबाग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरेश रविदास का शव हजारीबाग के दारू थाना क्षेत्र के जबरा गांव में एक सूखे…