बरकट्ठा के दो दर्जन से अधिक सेवा कर्मियों को अस्पताल द्वारा किया गया सम्मानित, कैंप में 444 मरीजों का हुआ इलाज़ बरकट्ठा विधायक, जिप सदस्य, बरही एसडीओ सहित अन्य ने आरोग्यम हॉस्पिटल के इस पहल की सरहाना की, सभी ने कहा स्वास्थ्य जागरूकता के लिए यह पहल साबित होगा मील का पत्थर _________ हजारीबाग के प्रख्यात निजी अस्पताल एचजेडबी आरोग्यम मल्टीस्पेशेलिटी हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता यात्रा- सह सम्मान समारोह-2021 के प्रथम पड़ाव की शुरुआत रविवार को जिले के बरकट्ठा प्रखंड से रविवार को हुई। जिसमें बरकट्ठा के दिव्य कल्याण आश्रम, जीटी रोड परिसर में सुबह 10:30 बजे विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता कैंप का उद्घाटन हुआ और दोपहर 03:00 बजे तक अनवरत यह कैंप चलता रहा। कैंप में कुल 444 मरीजों ने अपना जाँच कराया। इस कैंप का विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सह कैंप के संयोजक बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी, विशिष्ट अतिथि बरही एसडीओ कुमार ताराचंद, एसडीपीओ नज़ीर अख्तर, बरकट्ठा बीडीओ कीर्तिबाला लाकड़ा और बरकट्ठा प्रमुख राम लखन महतो सहित अन्य गणमान्य लोगों ने फिता काटकर की। इससे पूर्व आरोग्यम हॉस्पिटल द्वारा कोविड-19 काल में बेहतर सेवा करने वाले बरकट्ठा और आसपास क्षेत्र के सरकारी और गैर सरकारी सेवा कर्मियों के अलावे करीब दो दर्जन से अधिक समाजसेवी युवा, महिला – पुरुषों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कैंप में आगंतुक अतिथियों को भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा शॉल ओढ़ाकर और पौधा भेंटकर सम्मानित किया। कैंप में बरकट्ठा क्षेत्र के चुगलजामो, गैडा, बेड़ो कला, टोईयो, कपका, गंगपाचो, गायपहाड़ी, सलैया, झुरझुरी, कोन्हरा खुर्द, बेलकप्पी, शिलाडीह, गोरहर, बरकनगांगो, बरकट्ठा दक्षिणी, बरकट्ठा पश्चिमी, चेचकपी सहित करीब डेढ़ दर्जन पंचायत से मरीजों का हुजूम उमड़ पड़ा। कैंप में सर्जन एवं पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. बी. एन.प्रसाद, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रवीजीत प्रकाश, जनरल फिजिशियन डॉ. स्वस्तिका गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. ललित गुप्ता और फिजियोथेरपिस्ट डॉ.नीरज सिंह उज्जैन मौजूद रहे और कैंप में आने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सीय परामर्श दिया। कैंप के बाबत बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने आरोग्यम हॉस्पिटल की पूरी टीम सहित हॉस्पिटल निदेशक अजमेरा को धन्यवाद देते हुए बरकट्ठा में इस प्रकार के वृहत कैंप के आयोजन के लिए उनकी प्रशंसा की और कहा कि उनका यह सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि कोरोना की जंग में क्षेत्र के लोगों योगदान को भी उन्होंने सम्मान देकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान जारी रहना चाहिए हमारा भी सहयोग उन्हें हरदम मिलता रहेगा। जिप सदस्य कुमकुम देवी ने ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए इस कैंप को मील का पत्थर बताते हुए उन्होंने भी टीम आरोग्यम के प्रति कृतज्ञता जताई। बरी एसडीओ कुमार ताराचंद ने कहा कि निजी डॉक्टर को भी रियल प्रैक्टिस करने की आवश्यकता है, ताकि समाज का गरीब तबका भी आसानी से लाभान्वित हो सके।बरही एसडीओ कुमार ताराचंद ने भी आरोग्यम हॉस्पिटल के इस प्रयास की सरहना की। एसडीपीओ नज़ीर अख्तर और बरकट्ठा बीडीओ कीर्तिबाला लाकड़ा ने भी स्वास्थ्य जागरूकता के इस पहल की तारीफ़ करते हुए ऐसे आयोजनों में हरसंभव मदद का भरोसा जताया। आरोग्यम हॉस्पिटल के एमएस डॉ.रजत चक्रवर्ती ने कहा कि कैंप में ब्लड शुगर, बीपी, पल्स जैसी जांच और कई प्रकार की जरूरी दवाइयां मुफ्त बाटी गई। कैंप के प्रायोजक सह आरोग्यम हॉस्पिटल के मेनेजिंग डॉयरेक्टर हर्ष अजमेरा ने बताया कि हम अपने सामाजिक दायित्व के प्रति सदैव संवेदनशील रहते हैं और समुदाय के बीच अपनी पहुंच बनाकर उनके स्वस्थ हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें हर संभव स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व को पूरा करने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध रहते हैं। इसी कड़ी के तहत हमने निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता यात्रा सह सम्मान समारोह-2021 की शुरुआत की है। जो अलग-अलग प्रखंडों में वृहत पैमाने पर आयोजित किया जाएगा और इसके माध्यम से समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागृति फैलाई जाएगी। उन्होंने बरकट्ठा में इसके प्रथम चरण के सफलतम आयोजन के लिए स्थानीय विधायक अमित यादव, जिप सदस्य कुमकुम देवी सहित अन्य लोगों को धन्यवाद दिया। सम्मान समारोह के दौरान मंच संचालन फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर नीरज कुमार उज्जैन ने और धन्यवाद ज्ञापन हॉस्पिटल की एडमिस्ट्रेटर जया सिंह ने किया । उक्त कैंप को सफल बनाने में आरोग्यम हॉस्पिटल कर्मी राकिब फ़ैजी, शशि सिंह, रूकसान, सहोदरी, लीलावती कुमारी, विनीता महतो, अंजली मेहता, सोमी महतो, विमला, तेजस्वनी, सुनीता, ओम प्रकाश, कमलेश, तस्लीम आरीफ़, नीमाय कुमार, संतोष, बबलु, रूबाना, मो. आरिफ़, रमेश, शंकर पाठक कुमार सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा ।
Related Posts
विधायक उमाशंकर अकेला बने निवेदन समिति के सभापति
बरही की जनता का सम्मान बढ़ा है – अकेला बरही:- बरही विधायक उमाशंकर अकेला को झारखंड विधान सभा अध्यक्ष रविन्द्र…
हजारीबाग की बेटी यासमीन की निर्मम हत्या की उच्च स्तरीय जांच हो :- सुरजीत नागवाला
हजारीबाग कांग्रेस के ओबीसी जिला अध्यक्ष सुरजीत नाग वाला ने हजारीबाग की बेटी यासमीन की निर्मम हत्या हो जाने पर…
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से की समीक्षात्मक बैठक,विभिन्न मुद्दो पर की चर्चा
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर सुरक्षात्मक उपाय अपनाएं:उपायुक्त, पुलिस अधिकारी अधिक सतर्कता से करे कार्य,पकडे गए अपराधियों की…