आरोग्यम हॉस्पिटल के निःशुल्क हड्डी एवं फिजियोथैरेपी कैंप का 192 मरीजों ने उठाया लाभ

हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रविजीत प्रकाश और प्रमुख फिजियथैरेपिस्ट डॉ.नीरज सिंह उज्जैन ने मरीजों का किया उपचार एवं दिया उचित चिकित्सीय परामर्श चिकित्सीय परामर्श के साथ मुफ़्त जांच और दवाई भी कराया गया उपलब्ध- हर्ष अजमेरा ________ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके सोमवार को आम जनों में स्वास्थ्य जागरूकता के उद्देश्य से हजारीबाग के निजी हॉस्पिटल एचजेडबी आरोग्यम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क हड्डी, नस एवं फिजियोथैरेपी कैंप का आयोजन बड़ा बाज़ार के जैन भवन धर्मशाला सभागार में किया गया। कैंप का उद्घाटन निर्धारित समय पर सुबह 10:00 बजे आरोग्यम के निदेशक हर्ष अजमेरा, हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. रजत चक्रवर्ती और एडमिस्ट्रेशन जया सिंह की विशेष उपस्थिति में हुई। कैंप में इलाज कराने वाले जरूरतमंद मरीजों का काफी भीड़ उमडा। कैंप में कुल 192 मरीजों ने अपना इलाज कराया। कैंप में विशेष रुप से हॉस्पिटल के सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रविजीत प्रकाश और फिजियोथैरेपिस्ट प्रमुख डॉ.नीरज सिंह उज्जैन ने अपनी सेवा प्रदान करते हुए सभी मरीजों का उपचार एवं उचित चिकित्सा परामर्श दिया। आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रविजीत प्रकाश ने बताया कि कैंप में घुटने, पीठ, कमर, जोड़ों के दर्द, नस में सूजन, जन्मजात विकलांगता समेत नस, हड्डी रोग से संबंधित कई जटिल केस भी आए जिन्हें उचित परामर्श दिया गया। आरोग्यम के फिजियथैरेपिस्ट प्रमुख डॉ.नीरज सिंह उज्जैन ने बताया कि शिविर में विभिन्न प्रकार के जोड़ों के दर्द, लकवाग्रस्त, मांसपेशियों की कमजोरी एवं फ्रेक्चर आदि से संबंधित अत्यधिक मरीज पहुंचे जिन्हें उचित परामर्श एवं उपचार सुविधा प्रदान किया गया। हॉस्पिटल निदेशक हर्ष अजमेरा ने बताया कि चिकित्सीय परामर्श के साथ कैंप में जरूरतमंद मरीजों का मुफ़्त कैल्सियम, ब्लड शुगर, बीपी, पल्स जैसी जांच और जरूरत की दवाई भी मुफ़्त उपलब्ध कराई गई। उन्होंने यह भी बताया की समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आए और लोग अपने प्रति जागरूक हो इसलिए यह अभियान समय- समय पर निरंतर जारी रहेगा । उक्त कैंप को सफल बनाने में हॉस्पिटल के लैब कर्मी कमलेश कुमार, सुरभी कुमारी, ललिता कुमारी, बबीता कुमारी, दवा वितरण कर्मी संतोष कुमार, शशी सिंह एवं अन्य सहयोगी के रूप में रूबाना तबसुन, प्रियंका राणा, उदय कुमार, राहुल कुमार, लीलावती कुमारी, राकिब सहित अन्य लोगों ने सराहनीय योगदान निभाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *