इचाक के डुमरौन पंचायत के सुदूरवर्ती गांवों में हाथियों ने मचाया उत्पात

इचाक क्षेत्र के डुमरौन पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले सुदूरवर्ती गांव में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया । लोटवा ,डुमरौंन, कैले के ग्रामीणों द्वारा हो हल्ला करने के बाद दो हाथियों का दल मूर्तियां जंगल की ओर प्रवेश कर निकला । दोनों हाथियों ने गांव के आसपास लगे मकई ,उड़द ,मूंगफली के अलावा सब्जी के विभिन्न फसलों को रौंदकर नष्ट कर दिया । जिससे वहां बसने वाले खेतिहर किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का दल शाम होते ही मूर्तियां टोला से होकर गुजरा इसे देखकर लोग घरों से निकलकर आसपास के जंगलों की और जाकर छुप गए । हो हल्ला मचाने के बाद ग्रामीण जमा हुए और मशाल जलाकर ,पटाखा फोड़ कर तथा डुगडुगी बजाकर हाथियों को गांव से खदेड़ा । हाथियों के आने में विभिन्न गांव के लोग डरे सहमे हुए हैं । लोटवा जा रहे बबलू कुमार मेहता नाम का युवक हाथियों के हमले से बच निकला उसने अपनी बाइक को बीच सड़क पर छोड़ा और जंगल में जा छुपा तभी उसकी जान सकी । भाजपा नेता बटेश्वर मेहता ने बताया कि सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है । हाथियों के द्वारा ग्रामीणों के नष्ट कर दिये गए फसलों का जल्द से जल्द अधिकारियों के निरीक्षण के बाद मुआवजा दिया जाए । वन विभाग को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *