इचाक पुलिस के एएसआई पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए अधिकारियो को दिया आवेदन इचाक। थाना क्षेत्र के परासी गांव निवासी ओमप्रकाश मेहता निराला ने इचाक पुलिस के एक एएसआई पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए एसपी से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री तक को आवेदन दिया है। ओमप्रकाश मेहता निराला ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता कर बताया की मैं आरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हूं। 3 जुलाई को मेरे भगिना शशि मेहता दरिया गांव निवासी को इचाक पुलिस उसके गांव से पकड़ कर ले आई थी। जानकारी पाकर उसी वक्त थाने पहुंचा। जब जानकारी लेना चाहा तो थाने में पदस्थापित एएसआई जेके सिंह ने अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की जिससे मैं घायल हो गया और वहीं बेहोश हो गया। उपस्थित लोगों ने मुझे सीएचसी में भर्ती कराया जहां से मुझे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहाँ से बेहतर इलाज के लिए कुणाल नरसिंह होम में एडमिट हुआ। इस मामले को लेकर जिले से लेकर राज्य तक के अधिकारियों को आवेदन दिया हूं। मगर 12 दिन बीतने के बाद भी कोई करवाई नही हुई। आवेदन की प्रतिलिपि झारखंड के मुख्यमंत्री, डीजीपी, डीसी, डीआईजी, एसपी, मानवाधिकार आयोग को भी मेल के माध्यम से भेजा गया है।
Related Posts
इचाक में दुकानदारो के प्रयास से जाम नाली हुआ साफ
इचाक:- इचाक बाजार स्थित बंशीधर मंदिर से लेकर पोस्ट ऑफिस तक नाली को दुकानदारो के प्रयास से साफ कराया गया…
लेवी वसूली मामले में गिरफ्तार मनोज चौधरी से एनआइए फिर से करेगी पूछताछ
रांची : एनआइए की टीम गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र में उद्योगपतियों और ठेकेदारों से लेवी वसूली मामले में…
हजारीबाग में मिले कोरोना के 26 नए मरीज-उपायुक्त
हजारीबाग के उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जिले में कुल 26 करोना नए मामले सामने…