उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन मंगलवार को उपायुक्त वेश्म में किया गया। इस जनता दरबार में उपायुक्त ने कुल 21 मामलों पर सुनवाई की तथा ऑन द स्पॉट निष्पादन के लिए संबंधित विभाग व पदाधिकारी को आवेदन अग्रसारित किया। इस मौके पर जमीन,दिव्यांग,पीएम आवास,भूमि अतिक्रमण,इंदिरा आवास,राशन कार्ड,मुआवजा आदि मामलों की शिकायतें सुनी। सुनवाई के क्रम में कटकमसांडी के निवासी बासुदेव महतो ने अपनी निजी जमीन पर वन विभाग द्वारा रैयती जमीन पर ट्रेंच काट दिए जाने के सम्बन्ध में निजी भूमि को सीओ द्वारा सीमांकन कराकर अलग कराने संबंध में न्याय की गुहार लगाई,इस पर डीसी ने तत्काल बीडीओ कटकमसांडी से टेलीफ़ोन के माध्यम से संपर्क करते हुए 15 दिनों के अंदर जाँच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आगे सदर प्रखंड की सुशीला देवी ने वार्ड नं 6 में गलत तरीके से सड़क व नाली निर्माण से अपने मकान के मुख्य जलनिकासी पर अवरोध पैदा होने तथा अभियंता द्वारा मनमानी करने को लेकर गुहार लगायी इस पर डीसी ने सहायक अभियंता,नगर निगम को स्थल का निरिक्षण कर दो दिनों के अंदर प्रतिवेदन देने को कहा। वहीं कटकमदाग के गजाला परवीन ने वर्ष 2017 में राशन कार्ड के लिए किये गए ऑनलाइन आवेदन पर अबतक राशन कार्ड उपलब्ध नहीं कराये जाने के सम्बन्ध में अपनी बात रखी,इस पर उपायुक्त ने इस मामले को जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अग्रेसित करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया। केरेडारी प्रखंड के शायरा खातून ने अपने पैतृक जमींन पर एनटीपीसी द्वारा अधिग्रहित किया गया पर अभीतक मुआवजा की राशि नहीं दिए जाने के सम्बन्ध में गुहार लगायी इस पर डीसी ने सीओ बड़कागांव को इसकी जाँच कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बड़कागांव के लक्ष्मण शर्मा ने दिव्यांग व बेरोजगार होने के कारण जीवन यापन एवं गुजर बसर के लिए राशन कार्ड उपलब्ध कराने का गुहार लगाया इस पर उपायुक्त ने डीएसओ को यथासंभव इस पर मदद करने की बात कही। मौके पर उपायुक्त ने कहा की जिलेवासीओ का हित सर्वोपरी है । इस अवसर पर सहायक निदेशक नियाज़ अहमद मौजूद थे।
Related Posts
गोला में सेवानिवृत्त नर्स ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मनोज मिश्र गोला : बिहार के पटना जिला अंतर्गत मसौढ़ी थाना के सगुणी गांव के रहने वाले रिटायर्ड स्वास्थकर्मी राधेश्याम…
दैहर में मिला प्राचीन अवशेष,पुरातत्व विभाग से खुदाई की मांग
हजारीबाग के चौपारंण प्रखण्ड के ग्राम दैहर स्थित कमला माता मंदिर के प्रांगण में प्राचीन अवशेष मिला है स्थानीय लोगों…
कोविड गाइडलाइंस को पालन कर मनाएंगे मोहर्रम: छड़वा मोहर्रम कमेटी
मोहर्रम की एक महत्वपूर्ण बैठक गुलशन ई मदीना (रोमी) में कोविड-19 का पालन करते हैं हुए मो मुख्तार अंसारी (सदर…