उपायुक्त ने किया समहरणालय स्थित कार्यालयों का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

कार्यालयो में नियमित सफाई,सामाजिक दूरी,सेनेटाइजर का प्रयोग व कर्मी आवश्यक रूप से करें मास्क का प्रयोग:उपायुक्त हज़ारीबाग़ के उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने मंगलवार को जिला समाहरणालय परिसर अवस्थित सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने कार्यालयों में स्वच्छता व कोरोना काल के मद्देनज़र कार्यालयों में अपनाए जा रहे दिशानिर्देशों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने सामाजिक दूरी,सेनेटाइजर का छिड़काव/प्रयोग,कर्मियों द्वारा मास्क का प्रयोग आदि की जानकारी ली तथा कार्यालयों की सफाई पर कर्मियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने परिसर भ्रमण के दौरान एसी कार्यालय,भविष्य निधि,राजस्व शाखा,पंचायती राज,खासमहाल,नगर निगम,ग्रामीण विकास विभाग,डीएमएफटी आदि कार्यालयों का निरिक्षण किया| इस अवसर पर सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज,अपर समाहर्ता प्रदीप तिग्गा,नजारत उपसमाहर्ता डेविड बलिहार,कार्यपालक दंडाधिकारी प्रीति किस्कू व अन्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *