उपायुक्त ने की खनन टॉस्क फ़ोर्स की बैठक,दिए सख्त निर्देश

अवैध खनन तथा उनके परिवहन पर रोक लगाने सहित खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से खनन टॉस्क फ़ोर्स की बैठक उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में हुई। खनन माफियाओं पर सख्त व निरंतर कारवाई करें:- उपायुक्त समाहरणालय सभागर में सम्पन्न बैठक में ज़िला में संचालित खनन गतिविधियों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा अवैध खनन माफियाओं व क्रशर संचालकों पर अंकुश लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों व विभागों को रणनीति के साथ काम करने की जरूरत है। अवैध खनन पर अंकुश लगाने में ख़ासकर खनन, परिवहन विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण है। समीक्षा के क्रम में उन्होंने खनन विभाग के द्वारा अब तक के प्रयासों व उठाए गए कदमों को नाकाफ़ी बताते हुए कार्यप्रणाली में सुधार लाने सहित अवैध खनन माफियाओं पर लगातार अभियान चलाने सहित संलिप्त माफियाओं पर कारवाई करते हुए नामज़द अभियुक्त बनाकर प्राथमिकी दर्ज कराने का सख्त निर्देश दिया। लाईसेंसी/खनन कंपनियां से खनन मानकों का अक्षरशः पालन कराएँ:- उपायुक्त कोयला उत्खनन कार्य में लगी कंपनी के कोयला खुदाई व परिवहन में अनियमितता में अंकुश लगाने के उद्देश्य से कोयला उत्खनन व परिवहन में सरकार के गाइड लाइन के अनुपालन में निर्धारित मानकों का पालन नहीं करने की शिकायत सहित पर्यावरण मानकों के उल्लंघन करने की शिकायत के मद्देनजर टॉस्क फ़ोर्स को समय समय पर खदानों का निरीक्षण करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कोयला कंपनियों के मनमानी व मानकों का उल्लंघन के कारण विधि व्यवस्था मामलों पर स्थानीय लोगों का विरोध की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने कहा विधि व्यवस्था के मद्देनजर उत्खनन कम्पनी के प्रबंधक नया अथवा पुराने माइंस के संचालन/प्रारम्भ करने या बंद करने की सूचना ज़िला प्रशासन को दिए जाने का निर्देश दिया। साथ ही संचालित माइंस में प्रयुक्त उत्खनन मशीनों व परिवहन के वाहनों के निबंधन, ओवरलोडिंग, कागजात की जाँच करने का निदेश परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिया। परिवहन में लोडिंग चालान की भी जाँच टीम बनाकर करने के लिए निदेशित किया। वही श्रम विभाग को भी सक्रीय होकर चिमनी भट्ठों व उनमे कार्य कर रहे बाल मजदूरो को लेकर गहन जाँच अभियान चलाने को कहा। पुलिस: अनुसंधान में ततपरता लाएँ आरोपियों को सजा दिलाएं बैठक में उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक को निदेशित किया कि आरोपियों पर सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कराई जाए। केस दर्ज करने से लेकर अनुसंधान में तेजी के साथ दोषी दण्डित हो, अवैध खनन माफियाओं पर अंकुश लगे इस दिशा में पुलिस सक्रिय व सकारात्मक भूमिका निभाए। बैठक में डीएफओ,एसडीओ सदर/बरही,डीएसपी सदर,डीएमओ,श्रम विभाग व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *