हज़ारीबाग :- उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक शुक्रवार को सूचना भवन में की गई। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना,मनरेगा,बिरसा मुंडा बागवानी योजना,खेल विकास योजना, बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर योजना आदि की समीक्षा की। उन्होंने प्रखंडों में बनाए जाने वाले मनरेगा योजनान्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रो की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया तथा लक्ष्यों के अनुरूप धीमी गति से किये कार्यो के कारणों की जानकारी ली। उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को हर छोटे-बड़े योजनाओ को 15 दिनों में पूर्ण करने का निर्देश दिया। खेल विकास योजना के अंतर्गत प्रखंडों के वैसे विधालय जिनका अपना प्ले ग्राउंड है उनका चयन करते हुए मैदानों का समतलीकरण करने सहित विधालयों की रूप रेखा को ठीक करने की दिशा पर विचार करने का निर्देश दिया। वहीं आवास योजना का जिक्र करते हुए उन्होने कहा की अब तक जितने लाभुकों को आवास योजना का लाभ मिल चूका है। उसकी सूची उपलब्ध कराने के साथ साथ अयोग्य लाभुकों की सूची भी उपलब्ध कराने का निर्देश सम्बंधित बीडीओ को दिया। मौके पर उन्होंने कहा की भीमराव अम्बेडकर आवास योजना के तहत एकल,विधवा तथा आपदा से बेघर हुए महिलाओं को इस योजना का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिलाना है। कोरोना जाँच को लेकर प्रखंड स्तर पर किये जाने वाले कार्यो की समीक्षा के दौरान उन्होने धीमी गति से कोविड जाँच को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होने बीडीओ,सीओ,एमओआईसी से रोजाना स्तर पर कैम्प लगाकर सभी लोगो का कोरोना जाँच कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर डीडीसी अभय कुमार सिन्हा,डीआरडीए निदेशक उमा महतो,सिविल सर्जन व जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
Related Posts
हज़ारीबाग़ ब्रेकिंग….छह इंस्पेक्टर-सब इंस्पेक्टर का हुआ ट्रासंफर -पोस्टिंग
हज़ारीबाग़ एसपी कार्तिक एस ने जिले के छह इंस्पेक्टर-सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर-पोस्टिंग किया है। पुलिस लाइन से धीरेंद्र मिश्रा को…
उपायुक्त की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न
उपायुक्त आदित्य कुमार आनन्द की अध्यक्षता में शनिवार को कार्यालय सभागार में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक…
ऐसे भी कर सकते हैं लाकडाउन का अनुपालन
पदमा। वैश्विक महामारी पूरे भारत वर्ष में एक महामारी का रूप लेती जा रही है। इसे रोकने का सही तरीका…