एंबुलेंस का शीशा तोड़कर कोरोना संक्रमित चोर फरार

रांची ले जाने के क्रम में गाड़ी खाना चौक के समीप हुआ फरार हजारीबाग दो थाना को बंद और 29 पुलिसकर्मी व पदाधिकारियों को संक्रमित कराने वाला चोर एक बार फिर फरार हो गया है । इस बार चोर एंबुलेंस से रांची जाने के क्रम में वाहन का शीशा तोड़कर फरार हुआ है । जानकारी के मुताबिक गाड़ी खाना चौक के पास वाहन धीमा होने के दौरान वह कूदकर फरार हो गया । इससे पूर्व कोना संक्रमित चोर दो बार मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड से फरार हो चुका है । जानकारी के मुताबिक उसे रांची ले जाया जा रहा था । ज्ञात हो कि 1 सप्ताह पूर्व उसे सारले विकास नगर में 150 किराना दुकान से चोरी करते पकड़ा गया था। इसके बाद कोरोना जांच के दौरान उसे सदर थाना में रखा गया था । जांच में वह कोरोना संक्रमित पाया जाने के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वही कोरा व सदर थाना के पदाधिकारियों को कोरेन्टीन किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *