एक्सीलेंस स्टडी सर्कल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

हजारीबाग बच्चों में ऊर्जा की कमी नहीं है सिर्फ इसे निखारने की जरूरत है छात्र छात्राओं को सही मार्गदर्शन देना हर गुरु का प्रथम कर्तव्य है यह करतब का निर्वाहन यह संस्थान बखूबी कर रहा है यह बातें मालवीय मार्ग स्थित एक्सीलेंस स्टडी सर्कल में पहला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन के दौरान संस्थान के निदेशक प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. जीशान खान ने छात्रों से कहां । उन्होंने कहा कि यहां बच्चों को तकनीकी रूप से भी संबल बनाया जाता है ताकि आने वाले सभी कठिनाइयों का सामना आसानी से कर सकें। संस्थान में अध्ययनरत 10 वीं के छात्र- छात्राओं ने जाति आरक्षण, नौजवानों पर ड्रग्स के प्रभाव, दहेज प्रथा, भारतीय संस्कृति एवं दक्षिण संस्कृति, को नाट्य प्रस्तुत किया मानो ऐसा लग रहा था जैसे जीता जागता दृश्य आंखों के सामने प्रतीत हो रहा हो। इस नाटक से समाज को छात्रों द्वारा एक नया संदेश देने की कोशिश की गई इस दौरान स्पीच प्रतियोगिता, किट प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, का भी आयोजन किया गया, संस्थान के संस्थापक नमूद आलम खान ने अपने संबोधन में छात्रों से कहां की छात्र मेहनत और लगन से जिस मंजिल को छूना चाहे वह मंजिल आसानी से पा सकता है। छात्रों को सक्सेस जोन के निदेशक चितरंजन कुमार, यदुनाथ बालिका विद्यालय के प्राचार्य मौसमी मुखर्जी, डॉ इरफानउल हक ने भी संबोधित किया। दूसरी ओर कई छात्रों ने मोटिवेशनल स्पीच दे कर छात्र छात्राओं को सोचने पर मजबूर कर दिया कर दिया। प्रथम स्थान पर मेलाटोनिन, दूसरे स्थान पर एड्रीनलीन, तीसरे स्थान पर दो टीमों को दिया गया जिसमें इंसुलिन एवं थायरोक्सिन रही मौके पर मुख्य अतिथि डॉ सेफाली, डॉ अदीला, डॉ स्वाति, डॉ अस्मिता, के अलावे संस्थान के एडमिन हेड कामरान खान, इमरान नाजिश, आदिल अशरफ, कात्यान कौशिक उपस्थित थे मंच संचालन शगुफ्ता खान ने की कार्यक्रमों को सफल बनाने में साईंका, फरहीन, सोनाली, अंजलि, स्वास्तिका, रिया, आलिया, सानिया, स्नेहा, सौरभ आदि ने अहम भूमिका निभाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *