“एचबी लाइव” की खबर से गोशाला को नया जीवनदान

करीब 700 गोवंशीय पशुओं की बच पाएगी जान ….अक्षय तृतीया पर सांसद जयंत सिन्हा ने जुलजुल गोशाला के लिए दिया तीन लाख का दान ….. हजारीबाग। हजारीबाग के जुलजुल में संचालित देश की बड़ी गोशालाओं में एक कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी से संचालित गोशाला को नया जीवनदान मिला है। पिछले सप्ताह “एचबी लाइव” ने लाकडाउन में मवेशियों के चारा संकट में गोशाला में करीब 700 गोवंशीय पशुओं की जान पर आफत की खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था। इस संबंध में सोसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुमेर सेठी से विस्तार से बातचीत की थी। “एचबी लाइव” ने सांसद अन्नपूर्णा देवी का हवाला भी दिया था कि उन्होंने मवेशियों के चारे के लिए सांसद मद से अनुदान दिया है। अब हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने गोशाला के लिए तीन लाख के अनुदान की घोषणा की है। …. जानिए विस्तार से खबर …. इन दिनों हजारीबाग की गोशाला काफी वित्तीय संकट से जूझ रही है। गोशाला सोसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुमेर सेठी इस संबंध में मीडिया के माध्यम से सरकार द्वारा जब्त कर हजारीबाग गोशाला को जीवन यापन के लिए सुपुर्द किये गए गोवंश की खुराकी मद में सरकार द्वारा निर्धारित दर एवं अवधि के लिए बकाया भुगतान के लिए लगातार काफी दिनों से आवाज उठा रहे हैं। लॉक डाउन में स्थिति और भी खराब हो गयी है। गोशाला सोसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष ने इस संबंध में स्थानीय विधायक मनीष जायसवाल तथा सांसद जयंत सिन्हा को भी ‘त्राहिमाम संदेश’ का पत्र भेज कर मदद करने का अनुरोध किया था। सांसद जयंत सिन्हा ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए इसका संज्ञान लिया और ‘दान दिवस’ अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर, अपने पिछले वर्ष की बची हुई सांसद निधि से तीन लाख रुपये हजारीबाग गोशाला सोसाइटी को देने का निर्देश/अनुशंसा हजारीबाग उपायुक्त डा. भुवनेश प्रताप सिंह को दिया है। इसके अलावा उन्होंने जिला प्रशासन को भी अपने स्तर से गोशाला के पशुओं की देख-रेख के लिए राशि उपलब्ध कराए जाने एवं हर संभव सहयोग देने का निर्देश अपने पत्र दिनांक 24 अप्रैल में दिया है। गोशाला सोसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुमेर सेठी ने इसके लिए सांसद का आभार जताया है तथा सदर विधायक मनीष जायसवाल से भी जल्द से जल्द सहायता देने तथा सरकार से दिलवाने का अनुरोध किया है। ……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *