एचबी लाइव ने चलाई थी खबर …वायरल वीडियो पर सीएम ने लिया संज्ञान

..मुख्यमंत्री के निर्देश पर अधिकारियों ने ली प्रताड़ित परिवार की भान ….मुरुडीह गांव पहुंच जाना हाल, ग्रामीणों को अफवाह से बचने की दी सलाह -कोरोना से बचने के बताए उपाय, किसी को भी प्रताड़ित करेंगे, तो जाएंगे जेल …. रामगढ़ से विशेष संवाददाता मनोज मिश्र …… गोला। “एचबी लाइव” में फ्लैश हुए रामगढ़ स्थित गोला के मुरुडीह के एक पीड़ित परिवार की खबर के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को जांच का निर्देश दिया। गोला प्रखंड के मुरुडीह गांव में कोरोना वायरस का संक्रमण कहकर एक परिवार को प्रताड़ित करने के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामगढ़ के डीसी संदीप सिंह को ट्वीट कर मामले की जांच के आदेश दिया । जांच के आदेश पर गुरुवार को बीडीओ कुलदीप कुमार, थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद, जिला बाल कल्याण संरक्षण अधिकारी शांति बागे, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मुन्ना कुमार पांडेय, आकाश शर्मा और गोला बाल कल्याण पुलिस अधिकारी परवेज अहमद खान मुरुडीह गांव पहुंचे। मामले पर ईश्वर कुमार महतो सहित उसकी पत्नी गीता देवी और दोनों बच्चों के अलावा ग्रामीणों से पूछताछ की। ग्रामीणों और प्रताड़ित परिवार के सदस्यों को बैठाकर अधिकारियों ने कोरोना वायरस से बीमारी की रोकथाम के उपाय के साथ अफवाह से बचने की जानकारी दी। साथ ही कहा कि ग्रामीण बेवजह लोगों को प्रताड़ित ना करें। अन्यथा कानूनी कार्रवाई के तहत वे जेल जा सकते हैं। गीता देवी के बयान के अनुसार मैं लाॅक डाउन के दौरान गोला से कहीं बाहर नहीं गयी थी। फिर भी मेरे देवर के छत्तीसगढ़ से लौटने की बात पर हमारा होम क्वारंटाईन किया गया है। मेरे घर पर होम क्वारंटाइन का पर्चा भी साटा गया है। ठीक है लोग हमारे साथ सामाजिक दूरियां के तहत रहे, परंतु चापालन से पानी नहीं लेने देने जैसा व्यवहार ना करें। उल्लेखनीय है कि परिवार के साथ प्रताड़ना मामले में पुलिस ने 22 अप्रैल को ही सूचना पर गांव जाकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर चापालन से पानी दिलवाया था। तब से महिला चापानल से पानी लाकर खाना बनाकर खा रही है। गीता देवी के अनुसार पानी का प्रतिबंध करने के कारण वे पानी के कारण कई दिनों से खाना नहीं बना पा रही थी। बच्चे भूख-प्यास से रो रहे थे।अब स्थिति सामान्य है। साथ अधिकारियों की इस कार्रवाई पर गांव वाले भी सतर्क हो गए हैं और परिवार को मदद करने में लगे हैं। खबर का लिंक-https://youtu.be/WH6_JCMHTS4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *