हजारीबाग :22 जून :राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) झारखंड इकाई एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वधान में ‘चुप्पी तोड़ो- स्वस्थ रहो’ मासिक धर्म विषयक राज्य स्तरीय ऑनलाइन बेबिनार संपन्न हो गया। इस वेबिनार में झारखंड राज्य के एनएसएस के एसएलओ डॉ ब्रजेश कुमार समेत झारखंड राज्य स्थित विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के समन्वयक एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे। इस वेबिनार को संबोधित करते हुए यूनिसेफ के लक्ष्मी रंजन सक्सेना ,श्रेया त्रिपाठी एवं जूली सोके ने अपने संबोधन में कहा कि स्त्रियों में मासिक धर्म प्रकृति की देन है, जिसपर जागरूकता के अभाव में कई भ्रांतियां हैं। उन्होंने कहा कि बालिकाओं में माहवारी होना स्वाभाविक है, जिसपर हार्मोन का प्रभाव पड़ता है। माहवारी स्त्रियों में प्रजनन में सहायक होता है। उन्होंने माहवारी के साथ प्रयोग किए जाने वाले नैपकिन एवं उसके समुचित डिस्पोजल की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गंदे नैपकिन से संक्रमण की संभावना बढ़ती है, इसलिए स्त्रियों को हमेशा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए।इस अवसर पर मुख्य रूप से यूनिसेफ के कम्युनिकेशन आफिसर मो0 सलमान, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ जेआर तिर्की, मार्खम कॉलेज के प्रोग्राम आफिसर, एनएसएस के अमन हेंब्रम, अनल , तेजवंत कुमार समेत कई प्रतिभागीगण उपस्थित थे।
Related Posts
लाकडाउन का पालन कर घरों में ही करें इबादत : सोएब अख्तर
बरही (हजारीबाग):-रमजान का चांद नजर आते ही रमजान का पाक महीना शुरू हो जाता है। इस मुबारक महीने में रोजेदार…
उपायुक्त की अध्यक्षता में विशेष केन्द्रीय सहायता योजना (एससीए) की बैठक संपन्न
हज़ारीबाग :- उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में सोमवार को विशेष केन्द्रीय सहायता योजना की बैठक संपन्न हुई। बैठक…
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी एसएल गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट ने
हजारीबाग :- एलएसी पर भारतीय सीमा की रक्षा करते हुए बिगत दिनों बीस जांबाज जवान शहीद हुए। जिनको आज हजारीबाग…