निशांत ने फ़ौजी और वतन के प्रति दिखाई असीम देशभक्ति तो रंजन चौधरी ने पहली बार अभिनय करते हुए बयां की फ़ौजी का दर्द फ़िल्म के माध्यम से वैलेंटाइन डे नहीं बल्कि बलिदान दिवस मनाने का किया अपील ——- लोकप्रिय और चर्चित यूट्यूब चैनल एनएस की दुनिया टीम ने वैलेंटाइन डे से पूर्व एक शॉर्ट फिल्म “फौजी मेरा प्यार” बनाया और 14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए उन्हें यह फिल्म समर्पित किया। रविवार की देर शाम को एनएस की दुनिया के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इसे जैसे ही रिलीज किया गया वैसे ही सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के जरिए तेजी से इसे प्रसारित किया जाने लगा। शॉर्ट फिल्म के निर्माता- निर्देशक निशांत सोनी कहते हैं वर्तमान समय में हिंदुस्तान की युवा पीढ़ी आधुनिकता की अंधी दौड़ में पाश्चात्य संस्कृति की ओर तेज़ी से हावी हो रही हैं और अपनी सभ्यता- संस्कृति को भूलते हुए अपने आदर्शों का पतन कर रही हैं, ऐसी विकटकारी समय में लोगों में देश प्रेम और देशभक्ति का जज्बा जागृत करते हुए संपूर्ण राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने की जरूरत है और इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु शॉर्ट फिल्म फौजी मेरा प्यार बनाया गया है। यह फ़िल्म मुख्यतः इश्क और प्रेम पर रीझकर पाश्चात्य संस्कृति को अपनाते हुए दिखावे का दीवानापन प्रदर्शित कर वैलेंटाइन डे मनाने वाले उन युवाओं के सोच पर कटाक्ष करता है और बेवजह के दीवानापन से बेहतर वतन को मेहबूब मानते हुए देशभक्ति को दिल में जगाने की संदेश देती है। फिल्म के माध्यम से पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया जाता है। निशांत सोनी कहते हैं कि वैलेंटाइन डे के दिन ही हमने अपने 44 जवान पुलवामा अटैक में खोया था। देश की अस्मिता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले ऐसे शहीद जवानों की वीरता को याद दिलाना हमारे फिल्म बनाने का एकमात्र लक्ष्य है। निशांत ने खुद इस फिल्म में अपने किरदार को बखूबी निभाते हुए फ़ौजी और वतन के प्रति असीम देशभक्ति दिखाई है । इस शॉर्ट फ़िल्म में रिटायर्ड फौजी का किरदार हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने निभाया है और एक फौजी के दर्द को बयां करते हुए लोगों को सोचने को मजबूर किया है। रंजन चौधरी ने अपने जीवन में पहली बार अभिनय का अनुभव प्राप्त किया है। रंजन चौधरी कहते हैं कि फिल्म को एक बेहतरीन निर्देशन के साथ निशांत ने वह मोड़ दे डाला जिससे लोग इस शॉर्ट फिल्म को बेहद प्यार दे रहे हैं। फिल्म के माध्यम से देशवासियों से वैलेंटाइन डे नहीं बल्कि 14 फरवरी को बलिदान दिवस मनाने का भी अपील किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि निशांत सोनी ने इस फिल्म के माध्यम से समाज को एक अच्छा संदेश देने का सकारात्मक प्रयास किया है वहीं पाश्चात्य संस्कृति पर प्रहार करते हुए अपनी देश की अस्मिता की रक्षा में जुटे और शहीद हुए फौजियों के प्रति सम्मान की जो भावना परिलक्षित हुई है वाकई वह अविस्मरणीय है। इस शॉर्ट फ़िल्म में अन्य कलाकारों में हजारीबाग शहर से ही मनोज पांडेय, राहुल देव, खुशी शर्मा, कुमार विवेक, लक्ष्मण यादव एवं आरिफ अंसारी ने अपने उत्कृष्ट अभिनय का बेहतर प्रदर्शन किया है। फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में हनी सिन्हा ने कमान संभाला तो कैमरामैन के रूप में प्रमोद प्रसाद मेहता ने अपने हुनर का जलवा दिखाते हुए पूरे फ़िल्म को आकर्षक अंदाज में फिल्माया है। फ़िल्म की शूटिंग हजारीबाग शहर के ही विभिन्न लोकेशन में किया गया है ।
Related Posts
उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर जन जागरण केन्द्र को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
हजारीबाग – नई दिल्ली में आयोजित वेबिनार के माध्यम से जुड़े देश भर के कई मंत्री, अधिकारी, संस्थान, विशेषज्ञ। जल…
सदर थाना के हाजत में बंद युवक का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, थाना सील
कोर्रा व सदर थाना में हड़कंप, 100 पुलिसवाले किए गए क्वारंटाइन दोनों थाना बना कंटेनमेंट जोन अगले आदेश तक बंद…
हज़ारीबाग में तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत, पसरा मातम
हज़ारीबाग जिले के पेलावल थाना क्षेत्र अंतर्गत गदोखर स्थित बाली बांध तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो…