एनटीपीसी का एक प्रतिनिधिमंडल मिला उपायुक्त से,कराया समस्याओं से अवगत

हजारीबाग – कोयले में लगी आग, स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं सहित सभी बिन्दुओं पर हुई चर्चा। – उपायुक्त ने एसडीओ सदर को स्थल निरीक्षण कर विभिन्न पक्षांे से वार्ता करने का दिया निर्देश। पकरी बरवाडीह एनटीपीसी कोल परियोजना बड़कागांव के अन्तर्गत 5.5 लाख टन कोयले में लगी आग और उससे होने वाले राजस्व के नुकसान व स्थानीय स्तर पर जानमाल एवं पर्यावरण की संभावित क्षति को देखते हुए एनटीपीसी का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद से मिला। मौके पर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, सदर अनुमण्डल पदाधिकारी सहित एनटीपीसी के प्रतिनिधि ने पकरीबरवाडीह एनटीपीसी कोल परियोजना बड़कागांव के समस्याओं को लेकर गहन विचार विमर्श किया। इस अवसर पर एनटीपीसी के कार्यपालक निदेशक प्रशांत कश्यप ने बताया कि बड़कागांव के मंझली दाढ़ी क्रशर पॉइंट कोल माइंस में लगभग 5.5 लाख टन कोयला उत्खनन के उपरांत डंप हो गया है जिसका उठाव समयानुसार नहीं होने के फलस्वरूप इस कोयले के भंडार में आग लगने की घटना हो चुकी है। जिसके कारण प्रदूषण, जानमाल की भारी क्षति होने की संभावना उत्पन्न हो गई है। साथ ही उत्खनित कोयला का ढुलाई नहीं होने के कारण बड़े पैमाने पर राजस्व की हानि सहित कई तरह की समस्याएं भी हो रही है। उन्होंने कहा कि तमाम प्रयासों के बावजूद कोयले में लगी आग बढ़ रही है जिसका ससमय निदान होना आवश्यक है। सभी बिन्दुओं पर विचार करते हुए उपायुक्त ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार के नेतृत्व में प्रशासन की एक टीम के साथ स्थल निरीक्षण करते हुए धरना स्थल पर बैठे स्थानीय ग्रामीणों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ एक सार्थक वार्ता कर यथाशीघ्र रिपोर्ट करने का निर्देश दिया। ताकि समय रहते सभी समस्याओं का समाधान किया जा सके। बताते चलें कि पकरीबरवाडीह क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अपनी मांगों के पूर्ण नहीं होने तक उत्खनित कोयले के ट्रांसपोर्टिंग का परिचालन पूर्णता बंद कर दिया गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस, एसडीओ सदर विद्युत भूषण कुमार, डीजीएम प्रशांत सिंह सहित कई अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *