एनटीपीसी ने बादम में लगाया चिकित्सा शिविर

बड़कागांव: एनटीपीसी बादम कोल ब्लॉक के नेतृत्व में बादम गांव के उर्दू मध्य विद्यालय के प्रांगण में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन शिवप्रसाद द्वारा किया गया। शिविर में 191 मरीजों का मुफ्त इलाज एवं सभी मरीजों को मुफ्त दवा का वितरण किया गया। मरीजों का इलाज डॉक्टर सुकुमार एवं डॉ चरण ने की। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री प्रसाद ने कहा कि बादम कोल ब्लॉक के पोषक क्षेत्र में आने वाले सभी गांव में बारी -बारी से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही साथ सामुदायिक विकास के तहत गांव में जन कल्याण योजना चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आज के शिविर में ग्रामीणों का जो सहयोग मिला वह सराहनीय है। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक श्रीकांत सिन्हा, प्रबंधक कमला राम रजक, प्रशांत कुमार ग्रामीण की ओर से मोहम्मद मोदेसर, नेहाल खान, जमाल सगीर, मोहम्मद शाहिद उर्फ चकलू, मोहम्मद शुक्रउल्ला, वासिद अकरम, मोहम्मद जिकरुल्लाह बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *