हजारीबाग : स्थानीय प्रमंडल स्तरीय पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में हजारीबाग ग्रुप हेड क्वार्टर के निर्देश पर एवं एनसीसी 22 झारखंड बटालियन हजारीबाग के तत्वावधान में एनसीसी की ‘बी’ सर्टिफिकेट परीक्षा संपन्न हुई। इस परीक्षा में पांच सौ के करीब कैडेट्स परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा का आयोजन लिखित एवं प्रायोगिक रूप में किया गया। परीक्षा के समापन के पश्चात हजारीबाग ग्रुप हेडक्वार्टर के डिप्टी ग्रुप कमांडर कर्नल अनिल यादव ने कैडेट्स की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वर्दीधारी विद्यार्थियों में एनसीसी कैडेट्स की अलग पहचान होती है। एनसीसी कैडेट्स एकता एवं अनुशासन के उद्देश्यों पर कार्य करते हैं। उन्होंने एनसीसी 22 झारखंड बटालियन, हजारीबाग के सेना मेडल प्राप्त कमांडिंग अफिसर कर्नल नरेश कुमार भगासरा की भूरी- भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि कर्नल भगासरा ने अपनी सूझबूझ से त्वरित कार्यो का निष्पादन करते हुए इस ‘बी’ सर्टिफिकेट परीक्षा को संपन्न कराया। अपने संबोधन में एनसीसी 22 झारखंड बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल भगासरा ने कहा कि लाकडाउन जैसी आपदा में एनसीसी कैडेट्स कि सेवा ली गई, जो दर्शाता है कि साहसिक कार्यों में एनसीसी के कैडेट्स सक्षम हैं। इस अवसर पर स्थानीय बैंकों में कोविड-19 जैसे लाकडाउन के दौरान सेवारत मार्खम कालेज एवं हिन्दू स्कूल के एनसीसी कैडेट्स को डिप्टी ग्रुप कमांडर कर्नल यादव ने ब्लेजर देकर सम्मानित किया।इसके साथ ही स्थानीय केवी वीमेंस कालेज की एनसीसी कैडेट्स शालीन कुमारी को राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी एवं रिधि गुप्ता को सूटिंग में चयन के लिए सम्मानित किया गया। प्रमंडल स्तरीय पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में 11 से 17 मार्च तक आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के कैंप सीनियर एनसीसी कैडेट एसयुओ सूर्यदेव कुमार को भी सम्मानित किया गया । परीक्षा के दौरान प्रेजाइडिंग ऑफिसर के रूप में एनसीसी 5 गर्ल्स धनबाद के कमांडिंग आफिसर कर्नल एसके पटनायक उपस्थित थे। इस परीक्षा मे हजारीबाग ग्रुप हेडक्वाटर के ट्रेनिंग आफिसर कर्नल उदय दास समेत एनसीसी पदाधिकारी में अन्नदा कालेज के डा बी बनर्जी, सीएनएन कालेज के डा आरके दीवान ,सिंघरावां स्कूल चौपारन के विजय कुमार सिंहा,मार्खम कालेज के बीएन सिंह, पिट्सबर्ग माडल स्कूल गोमिया के जीडी यादव , , झारखंड कालेज डुमरी के मुनीलाल ठाकुर ,सूबेदार मेजर कमलेश सिंह,बीएचएम मोहन सिंह, हवलदार विक्रमजीत सिंह, रणबीर सिंह, यशवंत सिंह,नाना साहब,धर्मपाल,नंतराम, ,सहायक संजय कुमार, ट्रेनिंग क्लर्क अबु सुफियान, सहायक शिव नारायण प्रसाद उपस्थित थे।
Related Posts
कैसे हैं हमारे तालाब ? हज़ारीबाग के तालाबों का हाल। Episode 1
कैसे हैं हमारे तालाब ? हज़ारीबाग के तालाबों का हाल आखिर बेहाल क्यों हैं जबकि हर साल तालाबों का सुन्दरीकरण…
पारा चिकित्साकर्मी गए हड़ताल पर
हजारीबाग के अनुबंध पारा चिकित्साकर्मी संघ हड़ताल पर चले गए हैं। आज सभी पारा चिकित्सा कर्मी एक दिवसीय हड़ताल पर…
कोनरा पंचायत के घरों को किया गया सेनिटाइज्ड
बरही (हजारीबाग) : कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के उद्देश्य से बरही प्रखंड के कोनरा पंचायत को…