एम-पास के माध्यम से खरीदारी करने के लिए मिलेंगे प्रतिदिन दो घंटे झारखण्ड सरकार द्वारा जारी किये गए बाजार एप्प के माध्यम से 2 किमी की परिधि पर आने वाले दुकानों से ग्राहकों को खाद्य सामग्रियों की होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध करा रही है | किसी कारणवश होम डिलीवरी की सुविधा नहीं होने की स्थिति में ग्राहकों को बाजार एप्प के माध्यम से M-PASS की सुविधा देता है जिसके तहत व्यक्ति को खरीदारी हेतु एक समय अवधि मिलती है| निर्गत किया हुआ m-pass अंकित गंतव्य और अवधि के लिए ही मान्य होगा | एक ग्राहक 1 दिन में केवल एक ही टाइम स्लॉट का उपयोग कर सकता है तथा 1 टाइम स्लॉट के उपयोग के बाद दूसरा टाइम स्लॉट उपलब्ध नहीं होगा,इसके अलावा ग्राहकों के लिए प्रतिदिन 2 घंटे का सिर्फ 1 m-pass पास ही निर्गत हो सकेगा | m -pass का दुरुपयोग करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी| दुकानदारों के लिए :- प्रत्येक खुदरा व्यापारी दो डिलीवरी ब्वॉय के लिए m-pass प्राप्त कर सकते हैं – खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी करने के लिए प्रत्येक खुदरा व्यापारी दो डिलीवरी ब्वॉय के m -pass निर्गत कर सकेंगे|डिलीवरी स्टाफ संपूर्ण विवरण भरने के बाद ही m -pass प्राप्त कर सकेंगे | डिलीवरी ब्वॉय के लिए निर्गत किए गए m -pass की वैधता प्रातः 6:00 से रात्रि 10:00 तक रहेगी. M-pass के रंगों का मतलब :- हरा रंग : – आरंभ में M-PASS हरा रंग का होगा,जिसका मतलब आपकी समय सीमा बची हुई है| नारंगी रंग:- M-पास निर्गत होने के 1 घंटे के बाद यह नारंगी रंग में तब्दील हो जाएगा| लाल रंग:- 2 घंटे के पश्चात M-PASS लाल रंग में तब्दील हो जाएगा जिसका अर्थ है कि M-PASS की अवधि समाप्त हो चुकी है|
Related Posts
जन्मदिन ऐसा जो औरों के लिए प्रेरणा बने और यादगार रहे
जन्मदिन ऐसा जो औरों के लिए प्रेरणा बने और यादगार रहे l जी हां, हजारीबाग आनंदपुरी कॉलोनी के रवि कुमार…
क्षेत्रवासियों को सुरक्षित, उच्च गुणवत्ता वाले मास्क नि:शुल्क उपलब्ध कराने के लिए चलेगा महाअभियान : जयंत सिन्हा
हजारीबाग। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देशवासियों से वैश्विक कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु घर से बाहर जाते…
अवैध शराब भट्टी का उदभेदन,2 जेल गए 4 पर मामला दर्ज
इचाक थाना क्षेत्र के महुआरी और कारीचट्टान गांव में अवैध शराब भट्टी में छापामारी की गई जिसमें 90 लीटर देशी…