ऑल इंडिया डीएसओ ने वितरित की खाद्य सामग्री

हजारीबाग :- ऑल इंडिया डीएसओ जिला इकाई द्वारा पिछले 16 दिनों से मजदूरों,असहाय तथा जरूरतमदों के बीच फलों और खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। पहले चरण में बाहर से लौटे तकरीबन 5000 से अधिक मजदूरों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस मुहिम के दूसरे चरण में अब शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे वैसे लोग जो असहाय हैं, जो सरकारी सुविधा पाने से वंचित हैं, वैसे परिवार के सदस्यों को राशन और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गयी।इसी क्रम में आज सिंदूर, मटवारी कुम्हार टोली तथा बॉम्बे हाउस क्षेत्र में 80 से अधिक परिवारों को सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस संबंध में जिला सचिव मंडल सदस्य ज्ञानचंद कुमार ने कहा कि इस मुहिम को आगे बढ़ाने में आम लोगों का आर्थिक और शारीरिक सहयोग बहुत महत्तवपूर्ण है। यह दिखाता है कि समाज में विपदा आने पर इसका सामना करने और लोगो के सहयोग के लिए मानवीय मूल्यों से युक्त लोगो ने बढ़ चढ़ कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। संगठन का ये मुहिम आगे भी जारी रहेगा। खाद्य सामग्री वितरण करने वालो में राज्य उपाध्यक्ष आशीष कुमार, जिला अध्यक्ष जीवन यादव, जिला उपाध्यक्ष पूजा कुमारी, जिला सचिव शेखर उपाध्याय, कैलाश कुमार, ज्ञानचंद कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *