कड़ी धूप में राहगीरों को मदद पहुंचा रहे इचाक के पत्रकार

अल्पाहार व पानी देकर मिटा रहे जरूरतमंदों का भूख-प्यास इचाक। कोविड 19 के कहर से जहाँ पूरा देश भयाक्रांत है। लॉक डाउन में लोग घर मे और प्रशासन सड़क पर है वहीं इचाक प्रखंड के पत्रकार और कुछ समाजसेवी एनएच 33 पर कड़ी धूप में घण्टो प्रवासी मजदूरों और राहगीरों को मदद पहुंचा रहे है। शालपर्णी स्थित एनएच के किनारे स्टाल लगा जरूरतमंदों को पानी व अल्पाहार दे रहे हैं। एनएच पर प्रवासी मजदूरों को ले कर आ रहे ट्रक, ट्रेलर, बस, एम्बुलेंस, ऑटो, मोटरसाइकिल को रोक कर पानी बोतल, बिस्किट, ब्रेड, सतु, खीरा, तरबूज समेत अन्य खाने का सामान दे रहे हैं। पत्रकारों ने बताया कि चार दिन पूर्व यह कार्य शुरू किया था जो अब अभियान बन गया है। हर दिन अलग अलग स्थानों पर स्टाल लगा कर यथा सम्भव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं जो आगे भी जारी रहेगा। इस बीच थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर नंदकिशोर दास भी पहुंच कर पत्रकारों का साथ दिया और उत्साह बढ़ाया। अभियान मे भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिदानंद अग्रवाल बढ़ चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं। इस कार्य मे पत्रकार दीपक सिंह, किशोर प्रसाद, अनिल राणा, रामावतार स्वर्णकार, अभिषेक कुमार, रमेश कुमार, अरुण खुशबू, गणेश कुमार, सुशांत सोनी, महेश मेहता, कुलदीप कुमार का अहम भूमिका रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *