कांग्रेस ने राह चलते प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा और सहयोग का उठाया बीड़ा

…वरिष्ठ कांग्रेसी अजय गुप्ता पार्टी के प्रवासी राजमार्ग केयर कमेटी में किए गए शामिल ….संयोजक बलजीत सिंह बेदी के नेतृत्व में 11 सदस्यीय कमेटी गठित …. हजारीबाग। वरिष्ठ कांग्रेसी सह जिला कांग्रेस कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष अजय गुप्ता को प्रवासी राजमार्ग केयर कमेटी में शामिल ल किया गया है। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. रामेश्वर उरांव ने उन्हें पत्र प्रेषित कर यह जानकारी दी है। इस संबंध में उन्होंने लिखा है कि कोरोना जैसी विकट परिस्थिति में देशभर से मजदूरों का आगमन हो रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मजदूर, कामगार आदि पैदल भी सफर कर रहे हैं। इस कमेटी के माध्यम से राजमार्ग के किनारे शिविर लगाकर सफर कर रहे लोगों को मदद करने का आग्रह कमेटी के लोगों से किया गया है। साथ ही जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर उन प्रवासी मजदूरों और अन्य यात्रियों को सरकारी सहयोग दिलाते हुए उन्हें सुरक्षित घर तक पहुंचाने की जिम्मेवारियों का निर्वहन करना है। कमेटी में अजय गुप्ता के अलावा बलजीत सिंह बेदी संयोजक, राकेश तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी, अजय सिंह, बदरी राम, रणविजय सिंह, ईश्वर आनंद, होनी सिंह मुंडा, नरेंद्र सिन्हा, विनंजय भारती बलकू और शैलेश चौबे आदि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *