कृषि विज्ञान केंद्र में प्रवासी कामगारों को मुर्गी पालन का प्रशिक्षण दिया गया

हजारीबाग :- कृषि विज्ञान केंद्र हजारीबाग में चुरचू प्रखंड के 56 प्रवासी कामगारों को ग्रामीण परिवेश में घरों के पिछवाड़े में बैकयार्ड पोल्ट्री फार्म अर्थात उन्नत किस्म के मुर्गी पालन से संबंधित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन उन्नत किस्म के मुर्गी पालन से संबंधित जानकारी पशुपालन विभाग के कुकुट पालन पदाधिकारी गौतम कुमार कुसुम ने प्रशिक्षण हेतु आए प्रशिक्षणार्थियों को मुर्गी पालन से संबंधित मुर्गियों के रखरखाव, टीकाकरण, मुर्गियों में होने वाली सामान्य बीमारियों के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को विस्तृत जानकारी दी। होली क्रॉस कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह संस्थान के प्रमुख डॉ आर के सिंह ने बताया गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत प्रवासी मजदूरों को कृषि व कृषि से संबद्ध गतिविधियों से संबंधित उत्पादों के बेहतर परिणाम के लिए वर्मी कंपोस्ट, बैकयार्ड पोल्ट्री फार्मिंग, बकरी पालन, सूकर पालन, मशरूम की खेती पोषक बागवानी, फलों सब्जियों की प्रोसेसिंग कर मूल्य संवर्धन आदि विभिन्न आयामों पर प्रशिक्षण हेतु जिला के सभी प्रखंडों के लिए एक-एक यूनिट के तौर पर कुल 16 प्रशिक्षण बैच संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया प्रशिक्षण हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से प्राप्त कामगार प्रवासियों की सूची के आधार पर संस्थान में तीन दिवसीय निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं को सैद्धांतिक व व्यावहारिक प्रशिक्षण दिए की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र देकर संबंधित प्रखंडों में विभागों के माध्यम से रोजगार देने के लिए सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़े जाने का निदेश प्रावधानानुसार उपायुक्त के द्वारा किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक के रूप में विशेषज्ञ वैज्ञानिकों, विभागीय संबंधित अधिकारियों सहित सफल कृषकों को आमंत्रित कर प्रशिक्षण दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *