केरेडारी :- बीती मध्य रात्रि केरेडारी के टुंडा स्थित कन्वेयर बेल्ट निर्माण के लिये एलएंडटी द्वारा स्थापित बेचिंग प्लांट में नक्सलियों ने अंधाधुंध लगभग 16 राउंड फायरिंग किया। वहां जेपीसी संगठन का पोस्टर भी चिपकाया है। बेचिंग प्लांट के अंदर एक दरवान था गोली की आवाज सुनकर भाग गया। नक्सली प्लांट के अंदर चले गए और मिलर व जेसीबी में भी फायरिंग की।ज्ञात हो कि पिछले एक दशक बाद फिर से जेएसपीसी संगठन का उदय हुआ है।इसमें कौन लोग शामील हैं पुलिस उस तह तक नही जा पायी है जबकि पिछले एक माह पूर्व चट्टीबारियातु क्षेत्र में भी इस संगठन के नाम से कम्पनियों के खिलाफ कई पोस्टर चिपकाए गए थे। इधर केरेडारी पुलिस को फायरिंग की सूचना रात्रि में ही मिल गया था।पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर छानबीन कर रही है।थाना प्रभारी नायन गोडविल केरकेट्टा ने बताया कि कोई दो चार अपराधी मिलकर इस तरह के घटना को अंजाम दे रहा है और जेपीसी संगठन का पर्चा तैयार कर दहशत फैलाने का काम कर रहा है। एनटीपीसी के द्वारा कन्वेयर बेल्ट बनाया जा रहा है।एनटीपीसी ने एलएंडटी को कॉन्ट्रैक्ट दिया है। एलएंडटी ने उत्सव को पेटी कॉन्ट्रैक्ट दिया है। उत्सव के बेचिग प्लांट में गोली बारी किया है।
Related Posts
हजारीबाग नगर निगम द्वारा टेलीकॉम लाभुको को प्रशिक्षण दिया गया
नगर आयुक्त नगर निगम हजारीबाग के आदेशानुसार आज दिनांक 09/03/2021 को नगर निगम हजारीबाग संचालित योजना DAY NULM कौशल विकास…
चुरचू प्रखंड परिसर में लगा उप विकास आयुक्त का जनता दरबार
उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में गुरुवार को चुरचू प्रखंड में जनता दरबार का आयोजन किया गया। उन्होनें कहा की जनता…
सीमा सुरक्षा बल के द्वारा वृक्षारोपण किया गया
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के द्वारा हजारीबाग स्थित मेरु कैंप में बीएसएफ के महानिरीक्षक महेंद्र…