केरेडारी प्रखंड में स्व• भुवनेश्वर सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2020-2021 का हुआ आगाज

केरेडारी :- केरेडारी प्रखंड के बेंगवरी पंचायत में स्वर्गीय भुवनेश्वर सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुवात बुधवार को हुई। उद्घाटन मैच में बेंगवरी की टीम ने लोचर को हराया। टूर्नामेंट की विधिवत शुरुआत समाजसेवी अमरजीत कुमार तथा मुखिया प्रतिनिधि लीलाधन साव ने फीता काटकर एवं बैटिंग कर किया उद्घाटन। इस अवसर पर समाजसेवी अमरजीत कुमार ने कहा कि मैं पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं और इस लॉकडाउन की अवधि में अपने गांव बसरिया में रहकर गांव की सेवा करना चाहता हूं। इसी क्रम में मेरी दिली इच्छा है कि यहां के युवा साथी प्रत्येक क्षेत्र में कुछ अच्छा करें और अपने प्रखंड का नाम रोशन करें। इसी के तहत अपने दादाजी स्वर्गीय भुवनेश्वर सिंह जी के श्रद्धांजलि में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया है, ताकि आने वाले समय में यहां के युवा जिले स्तर पर और देश स्तर पर अपना नाम रोशन कर पाए। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि लीलाधन साव ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है, खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। बसरिया पंचायत में इस तरह का यह एक सराहनीय प्रयास है, इससे युवाओं को इस क्षेत्र में आगे जाने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर वार्ड सदस्य राजेंद्र प्रजापति, प्रवीण कुमार, ओबीसी कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रामकुमार साहू, विनोद वर्मा, संजय वर्मा, मनोज कुमार, सुरजीत नाग वाला, विजय सिंह, उमेश राम, प्रेम साहू, मनोज प्रजापति, पंकज महतो, अजयकुमार,दीपक कुमार दिन्हा, सिकंदर महतो,मदन प्रजापति,रंजीत साव, संतोष कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *