….पहले ही बांटे गए थे कूपन, सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण अनुपालन ….. हजारीबाग। लॉकडाउन पार्ट टू तीन मई तक बढ़ने से गरीब, दिहाड़ी मज़दूर,रोज काम कर के कमाने वाले के सामने खाने-पीने की परेशानी को दूर करने के उद्देश्य से कैथोलिक ईसाई धर्मप्रान्त के बिशप आनंद जोजो ने राशन का प्रबंध किया। इस कार्य को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में वार्ड अठारह और उन्नीस के मानवाधिकार संगठन के प्रदेश महासचिव भास्कर शर्मा और झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा हज़ारीबाग के जिलाध्यक्ष रूचि कुजुर के सयुंक्त प्रयास से ओकनी क्षेत्र में सैकड़ों लोगों के बीच राशन चावल, दाल, चना, आलू, प्याज, तेल मसाला आदि का वितरण किया। इस वितरण में सोशल डिस्टेनसिंग और मास्क पहनने पर जोर दिया गया।जागरुकता के लिए कोरोना महामारी सीए बचाव के दिशा निर्देश दिये गए। इस अवसर पर खेल जगत से भैया मुरारी,सूरज प्रकाश लाल, संदीप पांडेय, ट्विंकल, बिक्की वर्मा आदि ने वितरण में भरपूर साथ दिया और जरूरतमंद लोगों की लाने में भी सहयोग किया। इस वितरण में पैकेट बनाने और वितरण करने में बिशप हाउस के फादर मनोज, फादर अन्थोनी, रॉजर नाईट, अनूप राजेश लकडा, विनय आदि ने भरपूर साथ दिया। सभी लाभुकों को पहले ही कूपन दे दिया गया था। सोशल डिस्टेंसिंग के पूर्ण अनुपालन के साथ सभी को राशन सामग्री दी गई। ….
Related Posts
अनावश्यक घरों से न निकलें, करें निर्देशों का पालन: एसपी
संभावित संक्रमण को देखते हुए नगर निगम क्षेत्र में 15 जुलाई से अगले सात दिनों तक लॉक डाउन,जिले की सीमाएं…
जोरदाग में हुई युवक की हत्या का पहचान टीपीसी के सदस्य रूप में हुई
केरेडारी थाना क्षेत्र के जोरदाग स्थित झुमरी टांड़ के समीप अज्ञात अपराधियों ने जिसकी हत्या की उसका शिनाख्त नक्सली संगठन…
लाखे में निर्माणाधीन काली मंदिर के ढलाई हेतु सदर विधायक ने भेंट की 100 बोरा सीमेंट
—– सदर प्रखंड क्षेत्र के लाखे अवस्थित छठ घाट मैदान परिसर में नवनिर्मित काली मंदिर का सदर विधायक मनीष जायसवाल…