कोडरमा सदर अस्पताल परिसर स्थित आइसोलेशन वार्ड में शुक्रवार को इलाजरत सहदेव मोदी 68 वर्ष, पोखडंडी, थाना जयनगर की कार्डियक अरेस्ट से मौत ही गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सहदेव मोदी कुछ माह पहले से रांची से इलाजरत थे। वहीं 28 अप्रैल को उन्हें सदर डिहाइड्रेशन होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया था। दूसरे ही दिन उन्हें खाँसी की शिकायत हुई, तो चिकित्सकों ने बिना देर किये आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर, इलाज चालू कर दिया। इस बीच स्थित को देखते हुये गुरुवार को चिकित्सक ने बेहतर इलाज एवं इको कार्डियोग्राफी के लिए रांची रेफेर कर दिया था, परन्तु उनके परिजन ले जाने में विलंब कर दिये और करीब 12 बजे उनकी हृदयगति रुक जाने से मौत हो गई। क्या कहते हैं डॉक्टर एसीएमओ डॉ एबी प्रसाद ने बताया कि सहदेव मोदी का थ्रोट स्वाब का सैंपल एक दिन पहले गुरुवार को ही रिम्स राँची भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा की, कहीं वे कोरोना संक्रांति है या नहीं! उन्होंने बताया कि रिपोर्ट नगेटिव आने पर ही शव को परिजनों को सौपा जायेगा। अन्यथा जो पॉजिटिव मरीज के साथ गाइड लाइन गया कि प्लास्टिक में शव को रख डिस्ट्रॉय करने का वही प्रक्रिया अपनाया जाना है। ज्ञात हो कि सदर अस्पताल में शव को रखने के लिये फ्रिजर उपलब्ध नहीं है, जिस कारण परेशानी होती है। बहरहाल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज की हुये मौत से अन्य मरीजों के मन में डर का माहौल है, तो स्वास्थ्य कर्मी, नर्स भी सकते में है।
Related Posts
कोरेंटाईन होने वालों को चतरो के ग्रामीण गुलाब फूल देकर कर रहे स्वागत
छत्तीसगढ़ में 30 दिन क्वारेंटाईन बाद भी अरविंद ने किया अपने गांव में अतिरिक्त क्वारेंटाईन बरही (हजारीबाग) : देशव्यापी लॉकडाउन…
नक्सली के नाम पर रंगदारी मांगने वाले 3 अपराधी धराये
बड़कागांव थाना क्षेत्र के ओएनजीसी कंपनी के अलावा विभिन्न व्यवसायियों से मोबाइल फोन से पीएलएफआई उग्रवादी कमांडर महतो जी के…
एम-पास की पूरी जानकारी जानिए कैसे मिलेंगे,कब तक वैध होंगे
एम-पास के माध्यम से खरीदारी करने के लिए मिलेंगे प्रतिदिन दो घंटे झारखण्ड सरकार द्वारा जारी किये गए बाजार एप्प…