झुमरा फुटबॉल मैदान में रॉक एलेवन के द्वारा अयोजित रात्री नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को झुमरा मैदान में खेला गया। इस मैच में कुल 52 टीमों ने भाग लिया था। इन 52 टीमों में फाइनल में पंहुची जीएफसी कोयं एवं एनआईसी झुमरा के बीच फाइनल मैच खेला गया। दोनों टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। लेकिन इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में किसी भी टीम ने अपने खेल के द्वारा एक भी गोल नहीं कर पाया। मैच का नतीजा पलेंटि सूट आउट से हुआ। जिसमें विजेता टीम जीएफसी कोयं ने अपने प्रतिद्वंदी टीम एनवाईसी झुमरा को प्लेंटी सूट आउट में एक गोल से मात देकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया। विजेता टीम को एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि हजारीबाग के पूर्व जिप अध्यक्ष अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल उर्फ बदल बाबू एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह और दारू थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने पारितोषिक राशि एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। विजेता टीम को पंद्रह हजार एवं उवविजेता टीम को दस हज़ार रुपए का चेक दिया गया। यह राशि एवं शील्ड सदर विधायक मनीष जायसवाल के सौजन्य से उपलब्ध कराया गया था। मैन ऑफ द मैच सूरज कुमार एवं मैन ऑफ द सीरीज कारण कुमार दोनो खिलाड़ी जीफसी कोयं टीम से है। मैन ऑफ द टीम एनवाईसी झुमरा एवं बेस्ट गोलकीपर नीतीश सिंह को नवाज गया। इस टूर्नामेंट का आंखों देखी हाल दर्शकों को जानकारी देते रहे कमेंटेटर सुरेंद्र प्रसाद को भी सम्मानित किया गया। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच रेफरी दिलीप राम, मनोज राम, नरेश मरांडी ने बारीकी से कराया। मैच के आयोजन में सचिन कुमार वर्मा, सोनू साव, प्रभात सिंह, हिरामन महतो, राजेश ठाकुर, बलदेव बाबू, अशोक प्रसाद सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा। मौके पर विशेषरूप से दारू भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रो. बसंत नारायण, दारू विधायक प्रतिनिधि बालदेव बाबू, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, सदर विधायक के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, समाजसेवी सोनू साव, बीड़ी जायसवाल इंटर कॉलेज के एकाउंटेंट घनश्याम नारायण, समाजसेवी प्रभात कुमार, शिक्षक जवाहर ठाकुर सहित टूर्नामेंट समिति से जुड़े सदस्य गणेश राम, सचिन वर्मा, शिबू पासवान, सोनू राम, महेश रवि, कैलाश प्रसाद, सुबोध पासवान, मनोज पासवान, सुनील वर्मा, रोहित पासवान, कामेश्वर राणा, अनिल राम, राजेश राम, पवन राणा, अमन पासवान, दीपक पासवान, रवि राम, अंकेश राम, उमेश प्रसाद, अजय प्रसाद, संजय राम, छोटू रवि, चंदन पासवान, सागर रवि, सुरेन्द्र ठाकुर, नितेश ठाकुर सहित अन्य दर्जनों लॉग मौजूद रहे ।
Related Posts
चौपारण थाना अन्तर्गत सिरकोनी क्षेत्र में उत्पाद विभाग की कारवाई
हजारीबाग :- हजारीबाग के उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद के निर्देश पर उत्पाद विभाग द्वारा चैपारण थाना क्षेत्र के सिरकोनी में…
चाणक्य आईएएस एकेडमी की ओर से आयोजित नि:शुल्क मेगा जेपीएससी पीटी टेस्ट में उत्साहित दिखे अभ्यर्थी, दो पाली में लिया गया टेस्ट
हज़ारीबाग़ : कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्य आईएएस एकेडमी में रविवार को निःशुल्क मेगा जेपीएससी पीटी टेस्ट का आयोजन किया गया।…
जिला परिषद सभागार में पंचायत राज विभाग से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम, ई-ग्राम स्वराज पोर्टल में डाटा फीडिंग सहित कई महत्वपूर्ण विषयो पर दिया गया प्रशिक्षण
हज़ारीबाग :- जिला परिषद के सभागार में पंचायत राज विभाग, झारखण्ड के दिशा निर्देश के आलोक में ईग्राम स्वराज पोर्टल…