कोरोना ड्रैगन पर मोदीजी भारी!कलाकार ने कूची से किया कमाल

ख्यातिप्राप्त चित्रकार आनंद प्रकाश की शानदार चित्रकारी …सोशल मीडिया पर धूम मचा रही देश की मजबूती और एकता-अखंडता का संदेश देती तस्वीर, खूब पसंद कर रहे लोग …. अमरनाथ पाठक …. हजारीबाग। एक कहावत चरितार्थ है, ठागे से बेगार भली…अर्थात बेकार बैठे रहने से अच्छा है कुछ काम करो…और यही कहावत चरितार्थ हो रही है हजारीबाग ओकनी-राजा बंगला रोड निवासी ख्यातिप्राप्त चित्रकार आनंद प्रकाश मेहता पर। वह वर्तमान में बोकारो थर्मल पावर स्टेशन में बतौर सहायक अभियंता कार्यरत हैं। चित्रकारी में कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिताब बटोर चुके आनंद प्रकाश मेहता लाकडाउन में अपनी जीवंत चित्रकारी में मशगूल रह रहे हैं। लाकडाउन में यह उनकी पांचवीं तस्वीर की प्रस्तुति है। इस बार उन्होंने कोरोना को ड्रैगन के रूप में दिखाया है, जो पूरे विश्व पर तो कब्जा किए हुए है, लेकिन मोदीजी के आगे उसकी एक नहीं चल रही है। मोदी जी सवा सौ करोड़ जनता की एकता की बदौलत उसे देश में इगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं। इस संदेश के साथ बनाई गई आनंद प्रकाश की तस्वीर सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। बकौल आनंद लाकडाउन में हम भारतवासी बहुत ही ख़ुशनसीब हैं कि हमारे देश में आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी जैसे अवतार पुरूष ने जन्म लिया है। कोरोना जैसा वायरस से लड़ने के लिए जिन-जिन उपायों एवं प्रयोग किए जा रहे हैं, पूरे विश्व के लिए उदाहरण हैं। हम सभी देश वासियों को ऐसी घड़ी में धैर्य से काम लेना चाहिए। आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा दिया गया मंत्र- दीया, ताली, थाली जिस तरह से पूरे देश वासियों ने अपनी एकता दिखलायी है, वही एकता का हाथ चित्र में दर्शाया गया है, कोरोना वायरस को रोकते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *