चौपारण : कोरोना वायरस से जंग जीत कर अस्पताल से तीन प्रवासी अपने घर सकुशल लौट गए हैं। जिसमें पंचायत पाण्डेयबारा के ग्राम मायापुर से दो एवं पंचायत बरहमौरिया के ग्राम रामचक के एक व्यक्ति शामिल हैं। तीनों को गांव वालों ने सोशल डिस्टेंस नियम का पालन करते हुए माला पहनाकर एवं ताली बजाकर स्वागत किया गया। जानकारी हो कि उक्त तीनों का 18 मई को कोरोना रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद इलाज के लिए हज़ारीबाग सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तीनों युवक मुंबई से चौपारण लौटे थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण में जांच के बाद तीनों को वेलनेस एंड हेल्थ सेंटर सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करमा में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया था। जहां से जांच रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद तीनों को हज़ारीबाग इलाज के लिए भेज दिया गया था। मायापुर में मुखिया रेखा देवी, कांग्रेस नेता अशोक सिंह, छोटी यादव, रविन्द्र यादव, माया देवी, मैना देवी सहित कई ग्रामीणों ने ताली बजाकर स्वागत किया। वहीं रामचक में कांग्रेस नेता रामसुंदर प्रजापति, रामसेवक यादव, भगीरथ यादव, सुखदेव ठाकुर, बेरासी राणा, नरेश राणा, सहोदर यादव, रामाधीन यादव, सुखदेव राणा, अनुज राणा, श्री यादव, राजेश यादव, चंदन शर्मा, नकुल प्रसाद यादव, चन्द्रदेव गोप, मनोज यादव, पंकज राणा, योगेंद्र राणा, सहित कई लोगों ने भी स्वागत किया।
Related Posts
एनटीपीसी के द्वारा चिकित्सा शिविर लगाकर 151 मरीजों को निशुल्क किया जांच
बड़कागांव:- एनटीपीसी पंकरी बरवाडी कोयल खनन द्वारा अपने पोषक क्षेत्र के ग्राम सीकरी में चिकित्सा पदाधिकारी सुकुमार रेडी एवं आरोग्यं…
जिसको पकड़ कर लाया वो आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, थाना में हड़कंप
बरही थाने में ऐसा मामला आया जिससे पूरा थाना ही सकते में है जिस नामजद आरोपी को बरही थाने लाया…
हजारीबाग के नए डीआईजी एवी होमकर ने ग्रहण किया प्रभार
हजारीबाग। डीआईजी एवी होमकर ने पदभार ग्रहण किया। उन्हें निवर्तमान डीआईजी पंकज कंबोज ने प्रभार सौंपा। वे 2004 बैच के…