हजारीबाग ▪️ मुहर्रम व करमा पर्व की अग्रिम शुभकामना देते हुए सुरक्षित, शांतिपूर्ण व घरों में त्योहार मनाने की अपील- उपायुक्त ▪️ सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वालों, सोशल मीडिया पर भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वालो पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी:- एसपी आगामी मुहर्रम एवं करमा त्यौहार के मद्देनजर केंद्रीय शांति समिति की बैठक नगर भवन सभागार में आयोजित की गई। वैश्विक कोविड महामारी के मद्देनजर लागू प्रतिबंधों व जारी गाइड लाइन का शांति समिति में उपस्थित विभिन्न अखाड़ों के अध्यक्ष एवं सचिवों के द्वारा पुलिस व सामान्य प्रशासन को आश्वस्त किया गया कि शांतिपूर्ण एवं सादगीपुर्ण तरीके से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए त्यौहार मनाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में थाना स्तर पर भी शांति समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है। किसी भी प्रकार का जुलूस व सामूहिक भीड़ भाड़ ना करते हुए सीमित संख्या में यथासंभव घरों में ही त्यौहार मनाया जाएगा। प्रशासन से शांति समिति के सदस्यों के द्वारा यह मांग की गई कि आगामी पर्व के मद्देनजर विद्युत व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई, मोहल्लों के सड़कों की आवश्यक मरम्मत का कार्य कराया जाए। इस दौरान संजर मलिक, निसार खान, शकील रहमान, अब्दुल हुसैन आदि लोगों ने अपने विचार रखे। शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में आगामी पर्व को संपन्न कराने लिए प्रशासनिक तैयारियों के बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थानाप्रभारी, अंचलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक किया गया है, जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि सामूहिक धार्मिक अनुष्ठान, मेला, जुलूस का आयोजन नहीं किया जाएगा। डीजे साउंड नहीं बजेगा। स्थानीय पुलिस प्रशासन शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार संपन्न कराने के लिए असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं गश्ती के माध्यम से सतर्कता बरतेंगी। पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने कहा कोविड महामारी के मद्देनजर मुहर्रम अखाड़ा समिति के द्वारा स्वतः जुलूस ना निकालने का निर्णय स्वागत योग्य है। समिति व अखाड़ा के लोग सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के संभावित लोगों की पहचान करने एवं सतर्क रहे। साथ ही कहा पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से अशांति फैलाने तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखेगी। लोग पुलिस प्रशासन को किसी भी अप्रिय स्थिति की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन अथवा कंट्रोल रूम को सूचित करने को कहा। साथ ही सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाने की अपील की। उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कोविड महामारी संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग के प्रयास व रणनीति को सफल बनाने के लिए अगले कुछ दिन काफी महत्वपूर्ण है इसलिए करमा व मुहर्रम त्यौहार या अन्य वजह से भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करने सहित सामाजिक दूरी के सिद्धांत का पालन सहित दैनिक दिनचर्या में भी सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने की जरूरत बताई। उपायुक्त ने कहा सोशल मीडिया का उपयोग कर संप्रदायिक तनाव फैलाने की संभावना के मद्देनजर शांति समिति के सदस्य, प्रबुद्धजन तथा आम लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें, बिना तथ्यों को जाने किसी मैसेज को फॉरवर्ड करने से बचने की सलाह देते हुए भ्रामक व आपत्तिजनक खबरों को स्थानीय पुलिस प्रशासन के संज्ञान में लाने की अपील लोगों से की। उन्होंने कहा सादगी पूर्ण तरीके से घरों में रहकर त्यौहार के अनुष्ठान को सामाजिक दूरी के सिद्धांत का पालन करते हुए संपन्न किया जाये। बैठक में शांति समिति के सदस्यों के द्वारा स्थानीय साफ-सफाई, जलजमाव, सड़क मरम्मती बिजली पानी आदि की समस्या विषय पर उपायुक्त ने यथासंभव समाधान का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने कहा कोरोना वारियर्स के रूप में तैनात तमाम कर्मी, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी के कार्य सराहनीय हैं हम लोग को भी इनके कार्यों और जज्बा का सम्मान करें। बैठक के अंत में उन्होंने करमा और मुहर्रम पर्व की लोगों को शुभकामनाएं दी।
Related Posts
इंदपुरी चौक से कल्लु चौक तक ट्रेकटर वाहन पड़ाव की बंदोबस्ती हुई
हज़ारीबाग :- नगर निगम हजारीबाग के कार्यालय में, इंदपुरी से कल्लु चौक तक ट्रैक्टर वाहन पड़ाव की बंदोबस्ती की गई।…
हज़ारीबाग पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर क्राइम के सात आरोपी
हजारीबाग :- हजारीबाग पुलिस को साइबर क्राइम के खिलाफ बड़ी सफलता मंगलवार को मिली है। डीएसपी कमल किशोर ने प्रेस…
प्रवासियों की घर वापसी का सिलसिला जारी
…..विभिन्न प्रदेशों से सैकड़ों लोगों का आगमन ….संत कोलंबा ग्राउंड शिविर में 600 से अधिक प्रवासियों की स्क्रीनिग कर भेजा…