कोरोना से बचाव के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा का निःशुल्क वितरण किया गया

इचाक 25जून :- अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ परिवार के राष्ट्रीय महासचिव श्री आलोक सिन्हा द्वारा लॉकडाउन मे जरूरतमंद मध्यमवर्गीय परिवार को राहत सामग्री बांटने के साथ अब कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक दवा कैंफर -200, बाबू टोला स्थित पुराना काली मण्डा, इचाक, हजारीबाग में नि:शुल्क वितरित किया गया। उन्हीने कहा कि अनलॉक में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ती जा रही है। ऐसी स्थिति में बचाव के अन्य उपायों के साथ -साथ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली उपरोक्त दवा की चार गोली खाली पेट सप्ताह में एक बार लेने से कोरोना का खतरा कम हो जाता है। हमारा उद्देश्य है कि जो शारीरिक रूप से कमजोर लोग हैं उनकी इस वैश्विक महामारी से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम किया जाए। अंतरराष्ट्रीय कायस्थ परिवार राहत सामग्री बांटने के साथ-साथ अब प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली उपरोक्त दवा के निशुल्क वितरण का कार्यक्रम आयोजित कर माननीय मूल्यों की स्थापना में सार्थक भूमिका निभाने को वचनबद्ध है। सिन्हा ने कहा कि भारत में अन्य जगह भी अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ परिवार द्वारा ऐसे जनहितकारी कार्य भविष्य में किए जाते रहेंगे।कार्यक्रम को सफल बनाने में परिवार के युवा झारखण्ड प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा रवि,हज़ारीबाग़ युवा जिला अध्यक्ष मनीष कुमार,भैया अमित,भाजपा प्रखण्ड अध्य्क्ष सचिदानंद अग्रवाल, अजित बक्शी,अधिवक्ता रंजन प्रसाद,अतुल कुमार सिन्हा, शैलेश रंजन, निशांत सिन्हा, बीरेंद्र कुमार,गुड्डू कपरदार का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन युवा अध्य्क्ष मनीष सिन्हा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *