जुलजुल की तलहटी पर अवस्थित पुरातत्व अवशेष स्थल मैदान में नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ फाइनल पुरातत्व बचाओ मंच द्वारा पुरातत्व जागरूकता अभियान के तहत नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का किया गया आयोजन अपने संस्कृति, सभ्यता के साथ विरासत के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में पुरातत्व बचाव मंच का प्रयास सराहनीय- ब्रजकिशोर जायसवाल ——– सदर प्रखंड स्थित जूलजूल पहाड़ी की तलहटी पर बसा बहरोनपुर अवस्थित पुरातत्व अवशेष स्थल फुटबॉल मैदान में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर शुरू हुआ पुरातत्व बचाओ मंच, बहरोनपुर द्वारा पुरातत्व संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम के तहत आयोजित नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन रविवार को समापन हो गया। टूर्नामेंट का समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में हजारीबाग के पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में निगम के डिप्टी मेयर राजकुमार लाल, समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव, झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला अध्यक्ष रुचि कुजूर, भाजपा नेता भैया अभिमन्यु प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रुप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, फुटबॉल में किक मारकर और राष्ट्रीय गान के सामूहिक गायन में शामिल होकर फाइनल मैच का शुरुआत फाइनल में पहुंची पतरातु टीम बनाम कोर्रा टीम के बीच कराया। इससे पूर्व धवैया गुरहेत पंचायत टीम बनाम पैता पंचायत की बालिका टीम के बीच दोस्ताना रोमांचक मैच से किया गया। जिसमें धवैया टीम एक गोल से विजयी हुई। टूर्नामेंट के फाइनल मौके पर मैदान की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। हरे- भरे वृक्ष और जुलजुल की खूबसूरत तलहटी पर बसा यह मैदान खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। उक्त टूर्नामेंट के लि विभिन्न प्रखंडों और शहरी क्षेत्र से से करीब 32 टीमों ने भाग लिया था। जिसमें काफी संघर्ष करके पतरातु टीम और कोर्रा की टीम फाइनल में पहुंची। जिसमें फाइनल में कोर्रा की टीम 3-1 गोल से विजयी हुई और टूर्नामेंट का खिताब कोर्रा टीम ने अपने नाम कर लिया । फाइनल मैच से पूर्व यहां अतिथियों के पंहुचने पर स्थानीय लोगों ने पारंपारिक वाद्य यंत्रों ढोल, नगाड़े और मांदर की थाप संग आदिवासी नृत्य- संगीत के माध्यम से लोटा- पानी विधि द्वारा अनोखे अंदाज में भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात स्थानीय बिरसा पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत- नृत्य के साथ उन सभी का इस प्रकृति सुषमा से परिपूर्ण मनोहारी स्थल में अभिनन्दन किया। स्थानीय लोगों ने भी गर्मजोशी से फूल माला पहनाकर और बुके भेंटकर हृदयतल से सभी का स्वागत किया । टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी परमेश्वर गोप, उमेश यादव, सिकंदर यादव, राजेश कुमार जुटे रहे वहीं उद्घोषक की भूमिका खेल शिक्षक अबोध राम ने सराहनीय भूमिका निभाई। टूर्नामेंट के फाइनल में विजेता टीम को नगद 11 हज़ार की राशि का चेक और उपविजेता टीम 5 हजार की राशि का चेक आयोजन समिति द्वारा और मोमेंटो प्रदान किया जाएगा। इसके लिए विधायक श्री जायसवाल ने आयोजन समिति को आकर्षक मोमेंटो और मेडल उपलब्ध कराया था। उपस्थित अतिथियों ने अपने हाथों से विजेता, उपविजेता सहित टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बेहतर टीम और खिलाड़ियों को भी विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व जिप ब्रजकिशोर जायसवाल ने कहा कि अपनी संस्कृति और सभ्यता के साथ विरासतों के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में पुरातत्व बचाव मंच का यह प्रयास काबिले तारीफ़ है। उन्होंने कहा कि जुलजुल पहाड़ी की तलहटी पर पुरातात्विक अवशेषों की बरामदगी और पुरातत्व विभाग द्वारा खनन कार्य होने से यहां के विकास के द्वार खुलने की संभावनाएं प्रबल हुई है और पर्यटन के मानचित्र में इसे जोड़ने के लिए सदर विधायक मनीष जायसवाल का प्रयास निश्चित रूप से सार्थक सिद्ध होगा। समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि फुटबॉल के रोमांच को जीवंत करने में सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा बृहद पैमाने पर आयोजित किया जाने वाला नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि खेल और खिलाड़ी अपने मानसिक संतुलन को बनाए रखने और सामाजिक सद्भाव को बिखेरने में सदैव सहभागीता निभाते हैं। उन्होंने बहरोनपुर के इस पुरातात्विक स्थल को जल्द समाज के सहयोग से दर्शनीय बनाने की बात कही। डिप्टी मेयर राजकुमार लाल, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव, झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला अध्यक्ष रुचि कुजूर, भाजपा नेता भैया अभिमन्यु प्रसाद ने संयुक्त रूप से अपने संबोधन में पुरातत्व बचाओ मंच के इस प्रयास की खूब सराहना की । मौके पर विशेषरूप से भाजपा नेता दामोदर सिंह, मनोज सिंह, अभिराज रे, विक्रमादित्य सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, सांसद प्रतिनिधि रणधीर पांडेय, भाजपा कार्यकर्ता शिवपाल यादव, पुरातत्व विकास मंच के अध्यक्ष सतन उरांव, मंच के सदस्य सह गुरुहेत मुखिया महेश तिग्गा, सखिया मुखिया अरुण यादव, पौता मुखिया प्रतिनिधि लालधारी राम, अबोध राम, नासीर अंसारी, पंकज कुमार, श्रीकांत पांडेय, कामेश्वर राम, प्रेम राणा, नेमीचंद कुमार, विजय मिंज, नरेश रजक, जुगेश्वर बाग, मेघलाल राणा, जितेंद्र कुमार, कपिल महतो, बलदेव उरांव, सुरेश राणा, शंभू केरकेट्टा, रेखा देवी, सोनिया धान, अनिल हीरो, विनोद राणा, सुभाषत्तम उरांव, मनोज ठाकुर, मनोज तिर्की, स्वामी मास्की, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
Related Posts
अवैध खनन व परिवहन पर लगाम लगाने के लिए सम्बंधित विभाग कारवाई करें :उपायुक्त
उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में कोयला के अवैध खनन से संबंधित ट्रांसपोर्ट की…
जेआरडी टीम जोरदाग ने किया 15 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, 32 टीमें लेंगी भाग
केरेडारी :- केरेडारी प्रखंड स्थित जोरदाग में 15 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट आर्यकरन फाउंडेशन व जेआरडी…
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का 9 वीं बोर्ड का परिणाम शत प्रतिशत
बरही प्रखंड के बरसोत पंचायत में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के नवम बोर्ड का परिणाम शत प्रतिशत रहा ।…