कोलकाता से सासाराम जा रही बस बरही में हुई दुर्घटनाग्रस्त

बरही अनुमंडल क्षेत्र के पंच माधव NH2 के पास चेतक बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें लगभग 24 से 30 यात्री घायल हो गए। यात्रियों के अनुसार वे लोग कोलकाता से बंगाल टाइगर नामक बस से धनबाद तक आए बंगाल टाइगर बस जो कोलकाता से आ रही थी धनबाद में उसकी तकनीकी खराबी हो जाने के कारण सभी यात्रियों को चेतक बस में शिफ्ट कर दिया गया। धनबाद से आने के क्रम में पंच माधव बरही में एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यात्रियों ने कहा कि बस काफी स्पीड चल रही थी। यात्रियों में से सुरेश मूसा हार , अनिल पांडे, सुनील कुमार पांडे, लालबाबू राय, मोहम्मद मुजम्मिल, निर्मल कुमार, करुणा देवी, गंगा दयाल शर्मा, परशुराम शाह केसरी, रागिनी कुमारी, सूरज कुमार, देव रतन शर्मा, अंजली कुमारी, मौर्य, अंजनी कुमारी, सुधीर सिंह, अमरजीत सिंह यह सभी यात्री घायल हुए। सभी यात्री कोलकाता से बिहार जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *