हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक संजय सिन्हा से प्राप्त आंकड़ा के अनुसार 15 जुलाई को ज़िला में 106 सक्रिय कोविड पॉजिटिव मरीज है। हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में 46, फॉरेस्ट ट्रेंनिंग सेंटर में 51, आरोग्यम में 02, मेडिका में 02, तथा 05 लोगों का ईलाज़ रिम्स राँची में किया जा रहा है। विशेषज्ञ चिकित्सक की निगरानी में संक्रमितों के स्वास्थ्य में उत्तरोत्तर सुधार हो रहा है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीजों को तीन वक्त औषधि व पौष्टिक आहार उपलब्ध कराई जा रही है। अब तक कुल 7733 मरीजों का सैंपल कोविड-19 जाँच हेतु भेजा गया है जिसमें 6495 मरीजों का कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आया है एवं 999 मरीजों के सैंपल रिपोर्ट का इंतज़ार है। *कोविड-19: आंकड़ा* ●सैम्पल संकलित:- 7733 ●नेगेटिव:- 6495 ●पॉजिटिव (अबतक):- 307 ●सक्रिय संक्रमित:- 105 _(HMCH में 46, फारेस्ट ट्रेनिंग सेंटर में 51, आरोग्यम में 02,रिम्स में 05, मेडिका में 02 लोग इलाजरत)_ ●रिकवर्ड & डिस्चार्ज:- 197 ●मौतें:- 03 ●रिपोर्ट प्रतीक्षा में:- 999
Related Posts
कोरोना संक्रमित मरीजों के शवों का अंत्येष्टि कोनार पुल श्मशान घाट पर बनी सहमति
कोरोना संक्रमित मरीजों के शवों के अंत्येष्टि में कोनार पूल श्मशान घाट पर सार्वजानिक विरोध को लेकर सक्रिय हुए सदर…
सड़कों की बदहाली और नृसिंह स्थान में पथराव की घटना को लेकर धरने पर बैठे सदर विधायक
धनबाद विधायक राज सिन्हा और गैर सरकारी संकल्प समिति के सभापति सह निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने सदर विधायक…
लॉक डाउन के योद्धा! जो किसान के मित्र बने हैं….
लॉक डाउन के आज के हमारे योद्धा है हजारीबाग बाजार समिति के सचिव राकेश सिंह जिन्होंने किसानों को एक नई…