खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में हुई| उपायुक्त ने बैठक के दौरान खनन विभाग के द्वारा अवैध उत्खनन को लेकर वसूले गए जुर्माना की जानकारी ली और रिपोर्ट के अनुसार कम जुर्माना वसूली के कारणों को लेकर डीएमओ से सवाल किया। साथ ही अवैध बालू के उठाव पर लिए गए चालान की भी जानकारी ली। मौके पर चौपारण अंतर्गत वन क्षेत्र धापसलनिया में हो रहे अवैध उत्खनन की जानकारी दी गयी इस बाबत उपायुक्त ने सभी अवैध माइनिंग को कार्रवाई करते हुए ध्वस्त करने का निर्देश दिया। इस मौके पर उपायुक्त ने डीएसपी,सीसीआर को पूर्व में इस संबंध में किये गए प्राथमिकी की समीक्षा कर अब तक किये गए कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होने इस वर्ष अवैध बालू,पत्थर एवं कोयले को लेकर किए गए 24 प्राथमिकी की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और किये गए सभी प्राथमिकी रिपोर्ट की सूची बनाते हुए अगले बैठक में प्रस्तुत करने की बात कही| इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी अवैध उत्खनन पर सक्रिय होकर एफआईआर करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस मौके पर उपायुक्त के अलावे डीएफओ,अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल,एसडीओ बरही कुमार ताराचंद,डीएमओ,डीएसपी सीसीसार व सीसीएल के अधिकारी उपस्थित थे|।
Related Posts
फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाला शख्स भीख मांगकर कर रहा है गुजर बसर
भाजपा नेता रंजीत चंद्रवंशी ने मदद करने का किया अपील बरही (हजारीबाग):- मैं पढ़ा लिखा अंगूठा छाप हूं यार, जमाना…
इचाक सीएचसी में परिवार नियोजन पखवारा मेला का हुआ उद्घाटन
इचाक :- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इचाक में शनिवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार नियंत्रण पखवारा मेला का…
बीडीओ ने निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों का किया निरीक्षण
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभुकों को प्राप्त आवास का निर्माण ससमय कराने का निर्देश लाभुकों को दिया गया…