गजराज वाहन के महाप्रबंधक ने किया टाटा मोटर्स के अधिकारियों का अतिथि सत्कार

हजारीबाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय के समीप पर अवस्थित टाटा मोटर्स गजराज वाहन के मुख्य शाखा में मंगलवार को टाटा मोटर्स के आरएसएम कपिल निजोम, एसपीएम मनिष चंद्रा सर एवं टीएसएम का आगमन हुआ। आगमन के तत्पश्चात गजराज वाहन के महाप्रबंधक सस्नेहशीष बेरा ने टाटा मोटर्स के आरएसएम कपिल निजोम को अतिथि सत्कार करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सारे अतिथियों का भव्य स्वागत किया। स्वागत के उपरांत सेल्स टीम के साथ समीक्षात्मक बैठक के दौरान सेल्स टीम की कार्यो से प्रभावित होकर सारे अतिथियों ने गजराज वाहन के पदाधिकारियों का जमकर सराहना की। वहीं इस दौरान टाटा योद्धा पिकअप को विक्रय संबंधित विशेष बातचीत हुई। बैठक के तत्पश्चात कार्यलय परिसर में पेड़ लगाने के कार्यक्रम किया गया। जिसमें सारे अतिथियों ने संयुक्त रूप से आम का पेड़ लगाया एवं कार्यलय के सभी प्रभावी कार्यों से प्रशन्न होकर गजराज वाहन को बधाई ज्ञापित किया। मौके पर विशेष रूप से गजराज वाहन के सेल्स हेड पवन तिग्गा, शाखा प्रबंधक अमितेश गुंजन, ट्रक प्रबंधक मनोज कुमार, कार्गो डीएसएम निशांत शाशी, राकेश कुमार सहित कार्यलय के कईं कर्मी मौजूद थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *