हजारीबाग :- प्रवासी मजदूरों एवं अन्य स्थानीय मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रखंड दारू के अंतर्गत विभिन्न गांवों में सामुदायिक शौचालय भवन के निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभुकों के आवास का निर्माण तथा आंगनवाड़ी केंद्र भवन के निर्माण हेतु शनिवार को लेआउट किया गया । प्रखंड के कनीय अभियंता ने प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर इन योजनाओं का लेआउट किया । इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी -सह- अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल भी उपस्थित रहे और उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, पंचायत सेवक, ग्राम रोजगार सेवक से सभी योजनाओं को अगले तीन महीने तक पूर्ण कराने का आग्रह किया ताकि जरूरतमंद लोगों को उक्त योजनाओं में कार्य उपलब्ध कराते हुए उन्हें रोजगार दिया जा सके । बीडीओ ने कहा कि प्रखंड के अंतर्गत सामुदायिक शौचालय, आंगनबाड़ी केंद्र भवन एवं 87 लाभुकों का प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत कार्य कराया जाना है । इसके साथ ही मनरेगा के तहत भी अन्य योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है । इस दौरान थाना परिसर के बगल में सामुदायिक शौचालय, सुल्तानी में आंगनबाड़ी केंद्र भवन, पुनाई में आंगनवाड़ी केंद्र भवन, दारूडीह में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आदि का लेआउट किया गया । इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल, थाना प्रभारी बिनोद तिर्की, प्रखंड समन्वयक ललिता कुमारी, कनीय अभियंता अशोक कुमार, अविनाश कुमार, ग्राम रोजगार सेवक राजीव कुमार, बसंत नारायण राणा सहित स्थानीय मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।
Related Posts
जन जागरण केंद्र के द्वारा प्रवासी मजदूर,गरीब असहाय के बीच रोजगार आधारित किट वितरण
हजारीबाग :- वापसी आजीविका की ओर कार्यक्रम के तहत गूँज नई दिल्ली के सहयोग से जन जागरण केंद्र,हज़ारीबाग द्वारा प्रवासी…
हजारीबाग के कनहरी पहाड़ अपनी कोख समेटे है 500 से 600 साल पुराना इतिहास, मिले हैं मेगालिथ और लोहा गलाने के पुराने अवशेष
हजारीबाग :- प्रमोद कुमार :- हजारीबाग जिला खूबसूरती के साथ इतिहास को भी अपनी कोख में समेटे हुए है। आज…
शहर के केंटोनमेंट जोन का दायरा बढ़ा
जिला अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र के पीo डब्ल्यूo डीo चौक में Covid19 से संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि हुई है, अतएव…