हजारीबाग जिला के केरेडारी प्रखंड अंतर्गत चट्टीबरियातू कोल खनन परियोजना में एनटीपीसी के द्वारा भूमि पूजन के साथ खनन कार्य शुरू कर दिया गया है। भूमि पूजन का कार्य सैकड़ो ग्रामीणों के बीच किया गया। चट्टीबरियातु कोल खनन परियोजना में खनन का कार्य एमडीओ कॉन्ट्रेक्टर ऋत्विक और एएमआर जॉइंट वेंचर नामक कंपनी कर रही है। एनटीपीसी के चट्टीबरियातू कोल खनन परियोजना के प्रमुख एसके सिन्हा ने कहा कि इस परियोजना से 30 वर्ष तक कोयला खनन किया जाएगा। जिसमें में प्रतिवर्ष लगभग 6 मिलियन टन कोयला का उत्पादन किया जाएगा। यहां से कोयला बिहार के बाढ़ पावर प्लांट में भेजा जायेगा। वंही ऋत्विक प्रोजेक्ट के भिपी सतीश चंद्रा ने कंपनी में रोजगार को लेकर कहा कि कंपनी से प्रभावित रैयतों को सबसे पहले रोजगार में प्राथमिकता दी जाएगी। लोगों को हुनर व काबिलियत के आधार पर रोजगार दी जाएगी। परियोजना प्रमुख संजय सिन्हा ने एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ चट्टीबरियातू के बिरहोर कॉलोनी के समीप विधिवत रूप से भूमि पूजन किया। इसके उपरांत परियोजना प्रमुख के अलावा एमडीओ (कॉन्ट्रेक्टर) ऋत्विक और एएमआर ज्वाइंट वेंचर कंपनी के डायरेक्टर सीएम राजेश ने नारियल फोड़ कर ओबी हटाने का कार्य शुरू किया। मौके पर केरेडारी सीओ राकेश तिवारी, बीडीओ किस्टो कुमार बेसरा, थाना प्रभारी नायल गोडविन केरकेटा, एनटीपीसी अपर महाप्रबंधक वी.सी. दुबे, एस.पी गुप्ता, डीजीएम यतीश कुमार, ऋत्विक डीजीएम कृष्णा कुमार, भिपी सतीश चंद्रा, ऋत्विक प्रोजेक्ट कोडिनेटर सरत कुमार, सर्वेयर ओमनाथ प्रसाद, रवि सिन्हा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र गुप्ता, विकाश गंझू, सुधीर माली, बब्लू साव, प्रेम कुमार दास, प्रदीप साव, शंकर गुप्ता, मो आरिफ, खिरोधर साव, जागेश्वर साव, संदीप ओझा समेत सैकड़ों भू-रैयत व ग्रामीण उपस्थित रहे। प्रमोद कुमार / हजारीबाग
Related Posts
उपायुक्त की अध्यक्षता में विशेष केन्द्रीय सहायता योजना (एससीए) की बैठक संपन्न
हज़ारीबाग :- उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में सोमवार को विशेष केन्द्रीय सहायता योजना की बैठक संपन्न हुई। बैठक…
जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, 3 महिला सहित 8 घायल
चौपारण थाना क्षेत्र के नगवां में जमीनी विवाद क़ो लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई। इस घटना में…
संत जेवियर स्कूल के सामने अभिभावकों ने दिया धरना
हजारीबाग :- संत जेवियर स्कूल का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।जहां एक ओर स्कूल में लगभग 100…