चाइल्डलाइन सलाहकार बोर्ड की बैठक,पूर्ण रिपोर्ट उपलब्ध नहीं रहने पर उपायुक्त ने जताई नाराजगी,किया बैठक को स्थगित,

हज़ारीबाग़/24 फ़रवरी:चाइल्डलाइन सलाहकार बोर्ड की समीक्षात्मक बैठक उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। चाइल्डलाइन सलाहकार बोर्ड की समीक्षा के दौरान चाइल्डलाइन कार्यों में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थानों के द्वारा अब तक किए गए कार्यों तथा रिपोर्ट की पूर्ण तैयारी नहीं रहने पर उपायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई। उपायुक्त ने सभी संस्थाओ से महत्वपूर्ण बैठकों में पूर्ण प्रगति प्रतिवेदन के साथ आने का निर्देश दिया। उन्होंने अगली समीक्षा बैठक 15 दिनों के बाद करने की बात कही उन्होंने कहा कि सभी संस्थाएं अगले 15 दिनों में पूरे जिलों के सभी जरूरतमंद बच्चों को चिन्हित करने सहित किए जा रहे कार्यों की पूर्ण रिपोर्ट उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया। उन्होने जिला व प्रखंड स्तर पर बने बाल संरक्षण समिति को कार्यों और दायित्वों को संवेदनशीलता के साथ निभाने का निर्देश दिया। बता दे चाइल्डलाइन 24 घंटे जरुरतमंद बच्चों के लिए सेवा प्रदाता के रूप में कार्य करता है। साथ ही बच्चों से सम्बंधित यथा बाल विवाह,बाल श्रम,बच्चों की तस्करी आदि मामलों पर तत्काल सुरक्षा व सुविधा मुहैया कराकर ससमय उचित कदम उठाते हुए बच्चों का समग्र देखभाल करना है। मौके पर उपायुक्त के अलावे जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद,जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव,चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के सदस्य,स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधी एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *