चाणक्य आईएएस एकेडमी में जेपीएससी की नि: शुल्क मॉक इंटरव्यू की शुरुआत 5 मई से

देश के जाने-माने शिक्षाविद्, वरिष्ठ आईएएस, आईपीएस अधिकारी व सुप्रीम कोर्ट के जज मॉक इंटरव्यू पैनल में रहेंगे शामिल विभिन्न स्थानों से जेपीएससी मेंस में सफल अभ्यर्थी नि: शुल्क रजिस्ट्रेशन करा कर मॉक इंटरव्यू में हो सकते हैं शामिल सक्सेस गुरू एके मिश्रा की मौजूदगी में होगा मॉक इंटरव्यू का संचालन हजारीबाग:- 7वीं जेपीएससी मेंस के परिणाम आने के बाद अभ्यर्थी साक्षात्कार को लेकर गंभीर हो गए हैं। बता दें कि बड़ी संख्या में 7वीं जेपीएससी मेंस में चाणक्य आईएएस एकेडमी से भी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। साक्षात्कार की महत्ता को लेकर चाणक्य आईएएस एकेडमी ने सभी अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क मॉक इंटरव्यू की शुरुआत आगामी 5 मई से करने जा रही है, जिसमें इच्छुक अभ्यर्थी पंजियन कराकर नि: शुल्क मॉक इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। उक्त जानकारी चाणक्य आईएएस एकेडमी के फाउंडर चेयरमैन व सक्सेस गुरू एके मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि यूपीएससी के पैनल में बैठने देश के जाने-माने शिक्षाविद्, वरिष्ठ आईएएस व आईपीएस अधिकारी व सुप्रीम कोर्ट के जज मॉक इंटरव्यू में शामिल रहेंगे। साथ ही मॉक इंटरव्यू के दौरान ड्रेस कोड, सवालों के पैटर्न समेत अन्य बारीकियों को विशेष तौर पर अभ्यर्थियों को अवगत कराया जाएगा ताकि साक्षात्कार में सफलता प्राप्त कर सपनों को हकीकत में तब्दील किया जा सके। वहीं चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने बताया कि झारखंड में चाणक्य आईएएस एकेडमी के रांची शाखा व हजारीबाग शाखा में 7वीं जेपीएससी मेंस में सफल अभ्यर्थियों के लिए नि: शुल्क मॉक इंटरव्यू की व्यवस्था की गई है। इच्छुक विद्यार्थी रांची में 7303763217, हजारीबाग में 7303763225 व धनबाद में 7303763219 पर संपर्क कर नि: शुल्क मॉक इंटरव्यू के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *