उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में गुरुवार को चुरचू प्रखंड में जनता दरबार का आयोजन किया गया। उन्होनें कहा की जनता जनार्दन जागरूक होकर अपनी तथा सार्वजनिक हित की समस्या को प्रतिनिधियो के संज्ञान में लायें। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठायें। सार्वजनिक तथा लोक महत्त्व एवं जनहित से जुड़े मामलों को जिला प्रशासन के स्तर से करवाने का कार्य कराया जाएगा। मौके पर उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा ने कहा कि जनता दरबार में ग्रामीण काफी उम्मीद के साथ आते है,पदाधिकारी जनता दरबार में आए मामलों का अविलंब निष्पादन सुनिश्चित करें ताकि आमजनों का विश्वास जिला प्रशासन पर बढ़े। जनता दरबार में आये आवेदन के समस्याओ की प्रकृति तथा गंभीरता के आधार पर समाधान का प्रयास किया जाएगा। योजनाएं सही समय पर पूरा हो लोग लाभान्वित हो सकें इसके लिए जागरूकता एवं जिम्मेदारी को समझना होगा। मौके पर पर डीडीसी ने कहा कि जनता की समस्याओं को आपके गांव में आकर त्वरित समाधान करने के सरकार की पहल पर जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके तहत जनता दरबार में ज़िले के प्रशासनिक अधिकारी गांव गावँ जाकर लोगों की समस्याएं सुन तात्कालिक समाधान कर रहे हैं। उन्होंने कहा सरकार की व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है। पेंशन धारियों एवं पेंशन के इच्छुक लोगों की मांग व समस्या पर कहा लक्ष्य के विरुद्ध 60 वर्ष के सभी वृद्ध, सभी विधवाओं, सभी विकलांगों को पेंशन मिलेगी। पेंशन के आवेदन के लिए बनाए गए काउंटर में आवेदन जमा कर दें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चयनित लाभुकों को पक्का मकान देने की बात कही। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के योग्य लाभुक जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो चुकी है जनता दरबार में बनाए गए स्टॉल में आवेदन दें। आपके आवेदन पर आगे कार्रवाई कर आपको योजना से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया की विकलांगता प्रमाण पत्र हेतु उपायुक्त एवं सिविल सर्जन के साथ विचार विमर्श कर कैंप लगाने की बात कही। राशन के लाभुकों की सूची का सत्यापन का कार्य संचालित होने की जानकारी देते हुए कहा आम लोग इसमें सहयोग करें। संपन्न लोगों को खुद से पहल कर अपना बीपीएल कार्ड जमा करने की बात कही, ताकि सुपात्र एवं वंचित लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा सके। जनता दरबार के दौरान आम लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों के द्वारा आवास की मांग पर जानकारी दी गई कि जिनका नाम आवास सूची में दर्ज है उनको आवास दिया जाएगा। कार्यक्रम के क्रम में जन वितरण प्रणाली के सभी दुकानदारों को निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्र के संपन्न लोगों की सूची तैयार करें जो योजना के तहत राशन उठाव के लिए सुपात्र नहीं है। ताकि उनको उनका नाम लाभुक सूची से हटा कर नए लोगों को जोड़ा जा सके। मौके पर बिजली,पेंशन,इंदिरा आवास,सड़क,राशन,चापाकल मरम्मती पेयजल आपूर्ति तथा बिजली संकट को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा।साथ ही उन्होंने कहा की बिरहोर समुदाय के लोगो पर सरकार की विशेष नज़र है उन्हें आवास,डाकिया योजना से आच्छादित करना है| प्रखंड में नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्रो में समुचित व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए सिविल सर्जन से वार्ता की जाएगी। आधार कार्ड में व्याप्त त्रुटियों के निराकरण के लिए पंचायत भवन में कैम्प लगाने का निदेश दिया। जनता दरबार के मौके पर उपविकास आयुक्त के अलावे जनप्रतिनिधियों मे,जिला परिषद सदस्य, प्रमुख, मुखिया सहित ज़िला स्तरीय अधिकारियों के साथ साथ प्रखंड व अंचल पदाधिकारी सैकड़ों ग्रामीण पुरुष व महिला मौजूद थे।
Related Posts
नगर आयुक्त ने 15वीं वित्त आयोग से हो रही विकास कार्यों का निरीक्षण किया
हजारीबाग :- नगर आयुक्त नगर निगम हजारीबाग के द्वारा 15 वीं वित्त आयोग की बड़ी योजनाओं के निर्माण हेतु स्थल…
एनएसएस स्वयंसेवकों ने कनहरी पहाड़ में की सफाई
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाए गए 1 से 15 अगस्त तक के स्वच्छता पखवाड़ा में संत…
प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक तृतीय के अंतर्गत लाभुको को आवास आवंटन किया गया
हज़ारीबाग :- नगर निगम हजारीबाग द्वारा कोलघट्टी में बन रहे PMAY घटक तृतीय के लाभुको को आवास आवंटन ,टाउन हॉल…